आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2016

अल्पसंख्य्क समाज के सभी लोग दलितों से अपना मेल जोड़ बढ़ाए

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्य्क विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष सय्यद अहमद खुर्शीद ने कहा के अल्पसंख्य्क समाज के सभी लोग दलितों से अपना मेल जोड़ बढ़ाए ,,उनके दुक्ख सुख में काम आये ,,दूसरे वर्ग के लोग दलित समाज की जानबूझकर उपेक्षा करते है ,,ऐसे में दलितों को इंसाफ दिलाने के लिए अल्पसंख्य्क समाज को आगे आकर अपना कर्तव्य निभाना होगा ,,और एक आदर्श ,,सामाजिक न्याय की परम्परा और कांग्रेस की विचारधारा के अनुसार ,दलित अल्पसंख्य्क महागठबंधन बनाना होगा ,,,,,खुर्शीद सय्यद बृहस्पतिवार को जयपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कांग्रेस अल्पसंख्य्क विभाग के प्रदेश ,,संभाग और जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे ,,,खुर्शीद सय्यद ने कहा के ,,झूंठ बोलकर ,,धोखा देकर ,,जनता को भ्रमित कर भाजपा ने सत्ता तो हांसिल कर ली है ,,लेकिन उसे सत्ता चलाना नहीं आ रहा है ,,,जनता द्वारा निर्वाचित सरकारों को तानाशाह बनकर ,,राष्ट्रपति शासन लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है ,, उन्होंने कहा के चड्डी भाइयों का राष्ट्र में अराजकता फैलाकर ,,वातावरण बिगाड़कर देश को पीछे धकेलने के अलावा कोई काम नहीं है ,,जबकि इस सरकार में दलित वर्ग बिलकुल असुरक्षित हो गया है ऐसे में ,,अल्पसंख्य्क वर्ग के जैन ,,सिक्ख ,,ईसाई ,,बौद्ध और मुस्लिम समाज के लोगों को दलितों के साथ न्याय के संघर्ष में खड़ा होना होगा ,,उन्हें सुरक्षित कर उनके हक़ के लिए लड़ना होगा ,,खुर्शीद सय्यद ने कहा के सभी पदाधिकारी राजस्थान के दलितों के साथ जुड़कर उनकी समस्याएं देखे ,,अपनी समस्याएं उन्हें बताए ,,और एक महागठबंधन बनाकर दलित समाज को इंसाफ दिलाये ,यह हमारा अख़लाक़ी फ़र्ज़ भी है ,,उन्होंने कहा के जो लोग दलित भाइयों के घर का खाना नहीं खाते ,,उनके हाथ का पानी नहीं पीते ,,हमेशा उन्हें अपमानित करने का कोई मौका नहीं चूकते ऐसे लोग दलितों के मसीहा बनने की बात करते है ,,,खुर्शीद सय्यद ने अल्पसंख्य्क समाज से एक जुट होकर एक दूसरे के त्योहारों ,संस्कारों में शामिल होकर मिलजुलकर दुक्ख दर्द बांटना चाहिए ,,,खुर्शीद सय्यद ने कहा के राजस्थान सहित पुरे हिंदुस्तान में कोंगेस के पक्ष में माहौल है ,,आज अगर चुनाव हो जाए तो देश में कांग्रेस ही कांग्रेस नज़र आएगी ,, उन्होंने कहा के भाजपा के चड्डी छाप लोग डर गए है ,,शगूफे छोड़ रहे है ,,फसादात करा रहे है ,, माहौल बिगाड़ रहे है ,,वायदे जुमले हो गए है ,,पेंट में खुद तो आ गए लेकिन गरीबों की चड्डी भी नहीं छोड़ना चाहते है ,,,अपने मुंह मिया मिट्ठू बनकर लोगों को बरगला रहे है ,,,कांग्रेस का जय हिन्द का नारा है ,,,हिन्द की जय नहीं बोलना चाहते और शगूफे के तोर पर भारत माता की जय के नारे के नाम विवाद करना चाहते है ,,उन्होंने ओवेसी का बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा के सारा देश जानता है के हैदराबाद जाकर कोन है जो करोडो करोड़ से मालामाल हो गया ,,,,,,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्य्क विभाग के अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ने कहा के राजस्थान में अल्पसंख्य्क विभाग का ढांचा ,,प्रदेश ,,संभाग ,,ज़िला ,,तहसील ,,विधानसभा स्तर तक तैयार हो गया है ,,अब भाग संख्या ,,बूथ वाइज़ कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने का लक्ष्य है ,,,कार्यक्रम में बोलते हुए जयपुर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप खाचरियावास ने कहा के ,,संघ वाले गलत इतिहास रचकर नफरत का माहौल खड़ा करने का प्रयास कर रहे है ,,,पूर्व सांसद डॉकटर महेश जोशी ने कहा के ,, देश में कांग्रेस या कोई भी समाज अल्पसंख्य्क समाज की मदद के बगैर अधूरा है ,,,,उन्होंने कहा के मुझे अल्पसंखयकों का हमेशा प्यार मिला है उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा ,,,मुंबई अल्पसख्य्क विभाग के निज़ाम राहीन ने कहा के देश का इतिहास अल्पसंख्य्क समाज की राष्ट्रीयता और राष्ट्रनिर्माण से भरा पढ़ा है ,,,कार्यक्रम का संचालन करते हुए कोटा संभाग अध्यक्ष अख्तर खान अकेला ने कहा के राजस्थान में अल्पसंख्य्क विभाग निज़ामुद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में नई उमंग और नए इरादों के साथ मज़बूत हुआ है ,,,कोटा में अल्पसंख्य्क पदाधिकारी साजिद जावेद ,,अब्दुल करीम खान ने सोनिया और राहुल के खिलाफ षड्यंत्र के मामले में जल सतयाग्रह का अनूठा आंदोलन किया तो ,,कोटा संभाग सचीव तबरेज़ पठान और अहमद खान उपाध्यक्ष ने ,राहुल गांधी के गोली मारने की बात कहने वाले विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ कर ऐतिहासिक आनदोलन कर प्रशासन को मजबूर किया ,,,इरफ़ान बरकाती ने बारा वफ़ात पर शराब बंदी के लिए भुख हड़ताल कर इस दिन ड्राई डे घोषित करवाने का वायदा लिया तो झालावाड़ और बारां में मुख्य्मंत्री के गृह जिले में अल्पसंख्य्क विभाग की सक्रियता से नगर पालिका चुनाव में जीत हांसिल की ,,अल्पसंख्य्क विभाग कांग्रेस के हर आंदोलन में ,,हर कार्यक्रम में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है ,,अख्तर खान अकेला ने कहा के अल्पसंख्य्क विभाग की कई स्थानों पर उपेक्षा होती है ,,प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पृथक से कमरा नहीं दिया गया है ,ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को सभी प्रदेश अध्यक्षों को एक परिपत्र जारी करवाकर देश के सभी प्रदेश कांग्रेस कार्यालयों में अल्पसंखंयक विभाग का पृथक से कार्यालय देने ,,उन्हें कार्यक्रमों में बुलाने ,,उचित सम्मान देने ,,,टिकिट व् दूसरे प्रतिनिधित्व मामलों में उनकी हिस्सेदारी तय करने के लिए पाबंद करने की भी मांग की ,,कार्य्रकम में को आर्डीनेटर अब्दुल हफ़ीज़ कायम खानी ,,प्रदेश सचीव रफीक टाक ,,प्रदेश सचिव अकबर कुरैशी ,,सैफ लोदी ,,सलीम जालोर वाले ,, इम्तियाज़ भाई ,,नदीम पठान ,,एम डी चोपदार ,,अनीस अगवान ,,तबरेज़ पठान ,, इकरामुद्दीन बबलू ,,,लियाक़त अली मेव ,,ज़ाकिर मंसूरी ,,अब्दुल रशीद ,,,अब्दुल करीम खान ,,हुसैन बाबा मदनी केथुनवाले ,,साजिद जावेद ,,मोबिना पठान ,,इकराम राहीन एडवोकेट आरिफ नागोरी ,,अज़ीज़ सिद्दीकी ,,अनवर भाई उदयपुर वाले ,,मुस्तुफा भाई ,,वहीद भाई ,,हिण्डोन नगरपालिका के उप सभापति नफीस भाई ,,बबला भाई ,,,शहनाज़ बी ,,,,अफसर बानो ,,,सहित प्रदेश के लगभग पांच सो से थी अधिक पदाधिकारी प्रतिनिधि मौजूद थे ,,इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा और दूसरे पदाधिकारियों ने खुर्शीद सय्यद का ,,प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के प्रतिनिधित्व के रूप में उनका स्वागत सत्कार किया ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...