आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अप्रैल 2016

मदरसा शिक्षा को बार बार जांच के नाम पर ,,,प्रताड़ित कर तहस नहस किया जा रहा है

राजस्थान में राष्ट्रिय शिक्षा साक्षरता कार्यक्रम में रिकार्ड तोड़ मदद करने वाले ,,,,मदरसा शिक्षा को बार बार जांच के नाम पर ,,,प्रताड़ित कर तहस नहस किया जा रहा है ,,मदरसों में डर और खौफ का वातावरण बनाकर प्रयास किया जा रहा है ,,के मदरसा संचालक मदरसे बंद कर दे और ,,संचालित मदरसों में डर के मारे बच्चियां और बच्चे मदरसा शिक्षा के ज़रिये मुफ्त में साक्षर नहीं हो सके ,,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्य्क विभाग के कोटा संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने आज उक्त आरोप लगाते हुए मदरसों की जांच तुरंत रुकवाने की मांग की है ,,अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में आज अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्रीमती सुनीता डागा के ज़रिये मुख्य्मंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया को एक ज्ञापन भेजकर अल्पसंख्य्क विभाग ने मांग की है इस तरह की प्रताड़ना बंद की जाए ,,,अगर जांच ही करवाना है तो प्रदेश के सभी ,,सभी निजी और सरकारी स्कूलों की विस्तृत जांच करवाए ,,मदरसो की भी जांच करवाए और फिर इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए ,,अल्पसंख्य्क विभाग कोटा संभाग की तरफ से दिए गए ज्ञापन अख्तर खान अकेला के अलावा कोटा शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान पिंकी ,,देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,,,संभाग सचिव और प्रवक्ता तबरेज़ पठान ,,उपाध्यक्ष बाबा हुसैन खान ,,,सोशल मिडिया प्रभारी अब्दुल रशीद क़ादरी ,,हुकम जैन काका ,,,सुल्तानपुर पूर्व उपप्रधान रईस खान ,,अल्पसंख्य्क देहात के दीदार खान ,,संभाग के अहमद अली खान ,,,आबिद अब्बासी एडवोकेट ,,वाहिद अली खान एडवोकेट ,छात्र नेता सोहेल खान ,,तजिंदर सिंह ,,,वर्जिलियस विलियम ,,,,सहित कई पदाधिकारी शामिल थे ,,सभी ने एक आवाज़ में कहा के मदरसो को निशाना बनाकर ,,राष्ट्रिय साक्षरता मिशन को तहस नहस करने की कोशिश है ,,सरकार की इस ओछी हरकत से देश के सम्पूर्ण साक्षरता के सपने और ,,आधुनिक ,,विकसित भारत के सपने को नुकसान पहुंच रहा है ,,और यह एक देश को पिछडवांने की साज़िश का एक हिस्सा है ,,क्योंकि इन हरकतों से अगर अल्पसंख्य्क समाज साक्षर न हो सका तो इसका असर सीधा देश के विकास ,,अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति पर पढ़ेगा ,,और यह साज़िश राजस्थान सरकार में बैठे कुछ नौसिखिए लोग कर रहे है इनसे माननीय मुख्य्मंत्री महोदय और उनके सिपहसलारों को सख्ती से निपटना होगा ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...