आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अप्रैल 2016

मानहानि केसः केजरी को मिली बेल, कोर्ट के बाहर भिड़े आप-BJP सपोर्टर



पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर आप और बीजेपी सपोर्टर में झड़प हो गई।
पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर आप और बीजेपी सपोर्टर में झड़प हो गई।
नई दिल्ली. डीडीसीए में कथित घोटाले को लेकर अरुण जेटली पर आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल बुधवार को कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ आप के 5 और नेताओं की भी पेशी हुई। सभी को बेल मिल गई। जेटली ने इनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। वे भी कोर्ट रूम में मौजूद थे। कोर्ट के बाहर आप और बीजेपी सपोर्टर्स के बीच मारपीट हुई। अगली सुनवाई 19 मई को है। 9 मार्च को कोर्ट ने इन नेताओं को समन जारी किया था। जेटली ने क्यों किया है केस...
- आप नेताओं ने कहा था कि जेटली जब डीडीसीए के प्रेसिडेंट थे तब उन्होंने 24 करोड़ की लागत वाला स्टेडियम 114 करोड़ रुपए में बनवाया। लेकिन 90 करोड़ रुपए कहां खर्च कर दिए?
- आप नेताओं ने जेटली को मोदी सरकार का सबसे करप्ट मंत्री बताया था।
- इन्हीं कमेंट्स और आरोपों के बाद जेटली ने मानहानि का केस किया है।
- पटियाला हाउस कोर्ट में क्रिमिनल और दिल्ली हाईकोर्ट में सिविल केस दायर किया है।
आप के इन नेताओं के खिलाफ केस

- जेटली ने दिल्ली हाईकोर्ट में आप नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस किया है।
- केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी, राघव चड्डा और आशुतोष के खिलाफ पाटियाला हाउस कोर्ट में क्रिमिनल केस चल रहा है।
- जेटली ने कहा था कि आप के नेताओं के गलत बयान की वजह से उनकी इमेज को नुकसान हुआ है।
आरोप साबित हुए तो क्या सजा
- इस मामले में अगर जेटली कोर्ट में आरोप साबित कर देते हैं तो आप नेताओं को दो साल तक की सजा हो सकती है।
- अगर दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल मानहानि का केस हार जाते हैं, तो उन्हें दस करोड़ रुपए भरने पड़ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...