आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2016

उत्तराखंड: स्टिंग में फंसे CM, BJP ने की राज्य में प्रेसिडेंट रूल लगाने की मांग



सीएम हरीश रावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप है।
सीएम हरीश रावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप है।
नई दिल्ली/ देहरादून. उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के खिलाफ बागी विधायकों ने एक स्टिंग जारी किया है। इसमें सीएम दिखाई दे रहे हैं। स्टिंग में पैसे के लेन-देन की भी बातचीत हो रही है। बागी हरक सिंह रावत का आरोप है कि उन्हें और उनके साथियों को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलकर राज्य में प्रेसिडेंट रूल लगाने की मांग की है। टेप में क्या है...
- बागी एमएलए हरक सिंह रावत का आरोप है कि कांग्रेस के नौ बागियों और कुछ बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही है।
- हरक सिंह ने कहा, ''हमें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। हमने भारत सरकार से सिक्युरिटी का अरेंजमेंट करने की अपील की है।''
- आरोपों पर उत्तराखंड कांग्रेस का कहना है कि स्टिंग फर्जी है और इसकी जांच की जानी चाहिए।
- जांच में जो भी दोषी हो, उस पर कार्रवाई की जाए।
- बता दें कि हरीश रावत सरकार इस समय संकट में है। उनकी पार्टी के 9 विधायक बीजेपी के साथ मिल चुके हैं।
- गवर्नर ने रावत से 28 मार्च को बहुमत साबित करने के लिए कहा है।
टेप में क्या है?
- बताया जा रहा है कि रावत के सामने बैठा शख्स विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात कर रहा है।
- सामने बैठा शख्स बोल रहा है, ''दो से मंत्री पद की बात हो गई है।''
-"कितना कैश... आप देख लें"
- जवाब में सीएम रावत कहते है, ''मैं 5 से ज्यादा नहीं दे सकता।''
- फिर सामने बैठा शख्स कहता है, ''सर 5 आप दे दोगे और 10 मैं व्यवस्था कर लूंगा।''
आरोपों पर क्या बोले हरीश रावत?
-सीडी सामने आने के बाद सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपों को सिरे से नकार दिया।
- रावत ने उस पत्रकार की रेप्युटेशन पर ही सवाल उठाया, जिसका नाम इस सीडी के पीछे बताया जा रहा है।
- सीएम ने आरोप लगाया कि बागी विधायक पहले पार्टी से बीजेपी में पैसे के लिए गए और पैसे के लिए ही वे बातचीत करना चाहते हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी स्टिंग को पूरी तरह फर्जी बताया।
- उन्होंने कहा कि हम 28 को बहुमत साबित करके दिखाएंगे।
बागी बहुगुणा ने की गवर्नर को हटाने की मांग
- कांग्रेस के बागी विजय बहुगुणा ने आरोप लगाया है कि गवर्नर ने संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया है।
- बहुगुणा ने उनको हटाने की मांग की।
- उन्होंने कहा कि गवर्नर ने एक माइनॉरिटी गवर्नमेंट को मेजॉरिटी में आने के लिए 10 दिन का समय दिया।
- हम जानते हैं कि हम अपनी सदस्यता खो देंगे। हम फिर से इलेक्शन चाहते हैं। जिससे एक फ्रेश सिस्टम सत्ता में आए।
- ये गवर्नर रूल लगाने का सही समय है।
कौन कर रहा है बागियों की अगुआई
- बागी विधायकों का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अमृता रावत, प्रतीप बत्रा और अंबिका रावत कर रहे हैं।
क्यों हो रहा है हरीश रावत का विरोध
- कांग्रेस के बागी विधायक हरीश रावत के कामकाज से नाराज हैं।
- विधायकों का आरोप है कि सरकार में बड़े पैमाने पर करप्शन हो रहा है और राज्य बर्बादी की ओर जा रहा है।
- हालांकि, सूत्रों का कहना है कि बगावत के पीछे विजय बहुगुणा का रोल अहम है।
- बहुगुणा रावत को सीएम बनाने को लेकर कई बार खुलकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं।
- वे पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी की मांग करते आ रहे थे। हरीश रावत खेमा उन्हें जिम्मेदारी देने के विरोध में था।
क्या कहता है कॉन्स्टिट्यूशन
- कॉन्स्टिट्यूशन एक्सपर्ट सुभाष कश्यप ने कहा, "अगर कोई भी मेंबर डिविजन मांगता है तो स्पीकर का दायित्व बनता है कि वो डिविजन कराए।"
- "अगर फाइनेंस बिल के डिविजन पर सरकार हार जाती है तो उसे इस्तीफा देना होगा।"
असेंबली में अभी क्या है स्थिति
- 70 सीटों वाली उत्तराखंड असेंबली में कांग्रेस के 36, बीजेपी के 28, निर्दलीय 3, बीएसपी के 2 और यूकेडी का 1 विधायक है।
- कांग्रेस से 9 विधायक बागी हैं। इससे कांग्रेस के पास 27 विधायक रह जाते हैं। उसे पीडीएफ के 6 मेंबर्स का सपोर्ट हासिल है।
- अगर स्पीकर कांग्रेस के नौ बागियों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य करार देते हैं तो विधानसभा 61 सीटों की रह जाएगी।
- तब बहुमत के लिए 31 की जरूरत होगी। ऐसे में, रावत कांग्रेस के 27 और पीडीएफ के 6 मेंबर्स के बूते सरकार बचा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...