एक फुदकनी
चिड़िया सा
बेचेन प्यार तुम्हारा
सच तुम्हे
मेरा नहीं होने देता ,,
तुम्हारा प्यार
एक सरकारी
कर्मचारी सा ,,
कई बार
छुट्टियों पर
कई बार हड़ताल पर
काम कुछ नहीं
दिखावा बहुत कुछ ,,
तुम्हारा प्यार
सरकारी कर्मचारी सा ,,
तुम्हारा प्यार ,
तुम्हारे वायदे
नरेंद्र मोदी जैसे
तुम्हारा इक़रार
बाबा रामदेव जैसा ,
फिर भी में तो मोदी भक्त हूँ
देश भटकता भी रहे
तो में तो ज़िंदाबाद
ज़िंदाबाद ही कहता हूँ
तुम्हारा प्यार
सच तुम्हारा प्यार है ,,
तुम्हारी झूंठ
तुम्हारी जासूसी
तुम्हारे शक शकूक
तुम्हारे बहाने
दिखावा प्यार का
सच तुम्हारा प्यार
मोदी सरकार में
मंत्री जैसा आदित्य ,,
साक्षी जैसा लगता है ,,
तुम्हारा प्यार सच
सो कोल्ड राष्ट्रभक्तो जैसा
लगता है ,,
तुम्हारा प्यार
वायदे करके
चुनाव जीतने वालों जैसा लगता है ,,
सच तुम्हारा प्यार। .अख्तर
चिड़िया सा
बेचेन प्यार तुम्हारा
सच तुम्हे
मेरा नहीं होने देता ,,
तुम्हारा प्यार
एक सरकारी
कर्मचारी सा ,,
कई बार
छुट्टियों पर
कई बार हड़ताल पर
काम कुछ नहीं
दिखावा बहुत कुछ ,,
तुम्हारा प्यार
सरकारी कर्मचारी सा ,,
तुम्हारा प्यार ,
तुम्हारे वायदे
नरेंद्र मोदी जैसे
तुम्हारा इक़रार
बाबा रामदेव जैसा ,
फिर भी में तो मोदी भक्त हूँ
देश भटकता भी रहे
तो में तो ज़िंदाबाद
ज़िंदाबाद ही कहता हूँ
तुम्हारा प्यार
सच तुम्हारा प्यार है ,,
तुम्हारी झूंठ
तुम्हारी जासूसी
तुम्हारे शक शकूक
तुम्हारे बहाने
दिखावा प्यार का
सच तुम्हारा प्यार
मोदी सरकार में
मंत्री जैसा आदित्य ,,
साक्षी जैसा लगता है ,,
तुम्हारा प्यार सच
सो कोल्ड राष्ट्रभक्तो जैसा
लगता है ,,
तुम्हारा प्यार
वायदे करके
चुनाव जीतने वालों जैसा लगता है ,,
सच तुम्हारा प्यार। .अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)