आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 फ़रवरी 2016

अमेरिका: मार्च में न्यूक्लियर समिट में मिल सकते हैं मोदी और नवाज

अमेरिका: मार्च में न्यूक्लियर समिट में मिल सकते हैं मोदी और नवाज
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ मार्च में मार्च में अमेरिका मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक मोदी मार्च में न्यूक्लियर सिक्युरिटी समिट में शामिल होने अमेरिका जाएंगे। नवाज शरीफ भी इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। हालांकि, अभी इस मुलाकात की कोई एलान नहीं किया गया है। वॉशिंगटन में 31 मार्च और 1 अप्रैल को यह समिट होनी है। सम्मेलन में दोनों देशों के पीएम के बीच मुलाकात की संभावना जताई जा रही है।
पठानकोट हमले के बाद हो सकती है पहली मुलाकात
- सूत्रों के मुताबिक पठानकोट हमले के बाद दोनों देशों के पीएम के बीच यह पहली मुलाकात हो सकती है।
- गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने फोन कर मोदी को पठानकोट हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया है।
- बीते साल दोनों नेताओं के बीच तीन मुलाकात हुई थीं।
- इनमें पहली मुलाकात रूस के उफा में, दूसरी पेरिस में क्लाइमेंट चेंज समिट के दौरान और तीसरे मोदी की लाहौर दौरे के दौरान।
- सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी शरीक होने की संभावना है।
ओबामा ने बुलाया है सम्मेलन
- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 31 मार्च और 1 अप्रैल को वॉशिंगटन में चौथा और आखिर न्यूक्लियर समिट आयोजित कर रहे हैं।
- ओबामा ने दोनों देशाओं के नेताओं को इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है।
- सम्मेलन में ओबामा प्रशासन के मान्यता प्राप्त तथा गैर मान्यता प्राप्त परमाणु सम्पन्न देशों के साथ परमाणु अप्रसार पर किसी समझौते पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
- सम्मेलन में 50 देशों के नेता और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन हिस्सा लेंगे।
- इसका आयोजन अब तीन बार 2010, 2012 तथा 2014 में किया जा चुका है।
- 2010 और 2012 में इस सम्मेलन में पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी और 2014 में शरीफ ने हिस्सा लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...