आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 फ़रवरी 2016

हरियाणा: सोनीपत में आर्मी से भिड़े जाट आंदोलनकारी, फायरिंग में 4 की मौत


जाट आरक्षण सपोर्टर्स ने राजस्थान के भरतपुर में भी उत्पात मचाया। सोमवार को एक बस फूंक दी।
जाट आरक्षण सपोर्टर्स ने राजस्थान के भरतपुर में भी उत्पात मचाया। सोमवार को एक बस फूंक दी।
पानीपत. जाट कम्युनिटी के लिए रिजर्वेशन की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और आर्मी के बीच सोमवार को सोनीपत के लड़सौली में भिड़ंत हुई। इस दौरान हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 6 लोगों को गोलियां लगी हैं। मंत्री रामविलास शर्मा के मुताबिक, जो बेकसूर लोग मारे गए हैं उनकी फैमिली को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। परिवार के एक मेंबर को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। एनएच 1 को आंदोलनकारियों ने फिर बनाया निशाना...
- लड़सौली में नेशनल हाईवे नंबर-1 को फिर से जाम कर दिया गया है। सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक दिल्ली से पानीपत की तरफ आने वाला एनएच-1 खुला था।
- इसके बाद भड़के ग्रामीणों ने लड़सौली रेस्ट हाउस के सामने रोड जाम कर दिया और गाड़ियों को रुकवाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
- बीती रात सोनीपत में राजलूगढ़ी खड़ी मालगाड़ी के 4 डिब्बों में आग लगा दी। इसमें रखा वनस्पति घी, कपड़ा और धागा जल गया।
- दो कैंटर, गन्नौर एसडीएम डॉ. संगीता की गाड़ी को भी आग लगा दी। एक पुलिस की गाड़ी जलाई गई है। उपद्रवियों ने यहां करीब 30 गाड़ियों को आग लगा दी।
- इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बस से सवारियों को उतारकर उसे नुकसान पहुंचाया गया।
क्या है मुनक नहर का हाल?
- जाट आंदोलनकारियों के कब्जे के कारण दिल्ली को पानी सप्लाई करने वाली मुनक नहर को बंद कर दिया गया था। सोमवार सुबह आर्मी ने इस नहर को खुलवा दिया।
- सोमवार शाम तक दिल्ली में वाटर सप्लाई पहले जैसी हो जाएगी। एनएच-1 को पहले खुलवा दिया गया था, लेकिन इस पर फिर जाम लग गया है।
- इस बीच, रोहतक के महम इलाके में उपद्रवियों ने एसडीएम की गाड़ी में आग लगा दी।
- इस नहर से दिल्ली के 70 पर्सेंट इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है।
- जानकारी के मुताबिक, आर्मी और सीआरपीएफ की 6 कंपनियां सोमवार तड़के 4 बजे मुनक नहर पहुंचीं। इन टीमों ने 4 घंटे में नहर से सप्लाई बहाल कर दी।
समझौता एक्सप्रेस हुई कैंसल
- भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को सोमवार (22 फरवरी) के लिए कैंसल कर दिया गया है।
- सोमवार को दिल्ली और लाहौर बस सर्विस भी बंद रहेगी।
- हालांकि, कैथल और हिसार में हालात कुछ सुधरे हैं। खबर है कि यहां से आंदोलनकारी लौटने लगे हैं।
बीजेपी ने क्या एलान किया?
- बीजेपी ने एलान किया है कि हरियाणा विधानसभा के अगले सेशन में जाट कम्युनिटी को रिजर्वेशन दिया जाएगा।
- बीजेपी की हरियाणा यूनिट के महासचिव अनिल जैन ने रविवार शाम को अपील की है कि जाट समाज अपना आंदोलन खत्म करे। जैन ने यह एलान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई मीटिंग के बाद किया।
- मीटिंग में जाट समाज और खाप के नेता भी शामिल हुए। बीजेपी ने वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में पांच मेंबरों वाली कमेटी बनाई है। यह रिजर्वेशन पर सुझाव देगी।
कहां-कैसे हैं मौजूदा हालात
- हिसार-कैथल में कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी गई है।
- सोनीपत और कुरुक्षेत्र में घर लौटे आंदोलनकारी।
- सिरसा में एनएच-10 से भी आंदोलनकारी हट चुके हैं, लेकिन रोहतक-सांपला में अभी अांदोलनकारी डटे हुए हैं।
- दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर यातायात खुला।
- झज्जर में भी कई जगह जाम हटा दिए गए हैं।
- जींद, भिवानी में जाम खुलने के अलावा पानीपत में भी एनएच-1 से बैरिकेड हट चुके हैं।
- दूसरी तरफ, प्रदेश में सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान आज भी बंद रहेंगे।
- सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने निर्देश दे रखे हैं।
हरियाणा से रविवार की ग्राउंड रिपोर्ट: कहां-कैसे थे हालात?
पश्चिम यूपी में फैला आंदोलन
- जाट प्रदर्शनकारियों का आंदोलन रविवार को हरियाणा के बाद दिल्ली और पश्चिमी यूपी में भी फैल गया।
- मुजफ्फरनगर और हापुड़ में भी जाम लगाया गया।
हवाई किराया भी आसमान पर
- दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए सड़क और ट्रेन रूट बंद हो जाने के बाद एयरलाइन कंपनियों ने किराया 15000 रुपए तक कर दिया है। पहले किराया 2500 से 3000 के बीच था।
- सोनीपत में लोगों ने एक पुलिस चौकी फूंक दी। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई।
- दंगाइयों ने राजलू गढ़ी में स्टेशन पर खड़े इंजन में भी आग लगा दी। बहादुरगढ़ रोड पर एक टोल प्लाजा में भी आग लगा दी गई।
- सोनीपत के एक कॉलेज में भी तोड़फोड़ और अागजनी की खबर है। कॉलेज, बीजेपी सांसद रमेश कौशिक का बताया जा रहा है।
हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर सकती है आर्मी
- हरियाणा के हालात को लेकर डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ दलबीर सिंह की मीटिंग हुई।
- प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से जाएगी आर्मी।
जींद में फूंकी पूर्व मंत्री की गाड़ी
- जींद जिले में पूर्व मंत्री सत्यनारायण के साथ मारपीट की गई है।
- बुढ़ा खेड़ा गांव में आंदोलनकारियों ने उनकी गाड़ी को भी फूंक दिया।
- जींद के सफीदों में विधायक जसबीर देसवाल की कोठी की तरफ बढ़ रही भीड़ पर गोली चलाई गई। इसमें एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
डीजीपी ने कहा- रात से काबू में हैं हालात
- हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी हालात में सुधार हुआ है।
- ''पुलिस, सेना और प्रशासन ने जिलेवार प्लान अॉफ एक्शन तैयार कर लिया गया है। उसके अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं।''
- ''191 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।''
- रोहतकः रोहतक में हालात फिलहाल शांत है। देर रात तक लोगों ने खासा उत्पात मचाया। उपद्रवियों से बचने के लिए लोगों ने अपनी-अपनी कॉलोनियों की मोर्चाबंदी कर ली है। लोहे की चादरों से कॉलोनी में आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। कर्फ्यू जारी है। बिजली, पानी, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल और खाने की चीजों की बड़ी कमी है।
- जींदः जींद में जगह-जगह अभी भी जाम के हालात हैं। आम लोगों को शहर में जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैथल में बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी के घर पर हमला किया गया।
- पानीपतः नेशनल हाइवे -1 को पूरी तरह से बंद किया गया है। दिल्ली से अंबाला, अमृतसर व जम्मू जाने के लिए कोई भी रास्ता खुला नहीं है। जगह-जगह जाम लगाया गया है। सेना तैनात है।
- सोनीपतः नेशनल हाईवे-1 को यहां भी जाम किया गया है। इसके साथ-साथ रेलवे ट्रैक को भी रोका गया है। हालात अभी ज्यों के त्यों हैं। उपद्रवियों ने देवीलाल पार्क के पास तड़के एक कार में तोड़फोड़ की। दिल्ली के लिए सब्जी, पानी और फलों की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
- भिवानीः भिवानी में कर्फ्यू लगाया गया है। जाम बरकरार है। यहां हालात शांतिपूर्ण है।
- कैथलः कैथल में स्थिति शांत है।
- झज्जरः झज्जर में रात को हालात शांत थे, लेकिन सुबह से दूसरी कम्युनिटी के लगभग 2 हजार लोग इकट्ठे हो गए हैं। यहां अब तनाव फैल गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...