आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जनवरी 2016

महबूबा के CM बनने से इनकार के बाद जम्मू-कश्मीर में लगा गवर्नर रूल


महबूबा के CM बनने से इनकार के बाद जम्मू-कश्मीर में लगा गवर्नर रूल
 
नई दिल्ली. मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद होम मिनिस्ट्री ने पीएमओ को शनिवार सुबह एक नोट भेजकर गवर्नर रूल की सिफारिश की थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है। बता दें कि सईद का निधन गुरुवार को दिल्ली में हुआ था।
जानिए क्यों महबूबा ने नहीं ली शपथ...
- पीडीपी के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती का अगला सीएम बनना तय है।
- लेकिन उन्होंने फिलहाल शपथ लेने से मना कर दिया।
- हालांकि, शनिवार को दिनभर पीडीपी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे।
- पीडीपी ने अपने बयान में कहा कि महबूबा अभी शोक में हैं और वे फिलहाल शपथ नहीं लेना चाहती हैं।
- बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सातवीं बार गवर्नर रूल लगा है।
गवर्नर ने सरकार बनाने को कहा था
- सीएम की कुर्सी खाली होने के बाद पीडीपी के विधायकों ने गवर्नर एन एन वोहरा के सामने शुक्रवार को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था।
- लेकिन बीजेपी ने अब तक अपना समर्थन का एलान नहीं किया था। इसके कारण राज्य में यह हालत बन गई थी।
- गवर्नर एन एन वोहरा ने दोनों पार्टियों को सरकार बनाने को कहा था।
सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही लगता है गवर्नर रूल
- जम्मू-कश्मीर का अपना अलग कॉन्सटीट्यूशन होने के कारण सीधे प्रेसिडेंट रूल नहीं लगता है।
- जम्मू-कश्मीर के संविधान के आर्टिकल 92 के तहत स्टेट में गवर्नर रूल लागू किया है।
- इसके तहत छह महीने तक गवर्नर रूल रह सकता है, और उसके बाद डेडलाइन बढ़ाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी ज़रूरी है।
विपक्ष ने सवाल उठाए थे
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शनिवार को ट्वीट किया।
- उमर ने पूछा क‌ि सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अभी तक गवर्नर रूल नहीं लगाया है और ऐसे में सरकार कौन चला रहा है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...