आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जनवरी 2016

जासूसी करता BSF का कॉन्स्टेबल अरेस्ट, PAK से हथियारों की तस्करी का आरोप

अनिल कुमार
अनिल कुमार
श्रीगंगानगर. राजस्थान के रायसिंहनगर से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक बीएसएफ कॉन्स्टेबल अनिल कुमार को पकड़ा गया है। अनिल पर हथियारों व नशीले पदार्थों की खेप मंगाने में पाकिस्तानी तस्करों की मदद का आरोप है। पठानकोट में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी जासूसों की धर पकड़ तेज हो गई है।
कैसे पकड़ाया पाकिस्तान को जानकारी देने वाला कॉन्स्टेबल...
- मोहाली पुलिस ने पांच जनवरी को गुरजंटसिंह उर्फ भोलू, जितेंद्रसिंह उर्फ जिंदी और संदीपसिंह को अरेस्ट किया था।
- तीनों से चार पिस्टल, एक एयरगन, 190 जिंदा कारतूस, 31 माेबाइल फोन तथा पाकिस्तानी मोबाइल फोन व सिम जब्त हुए थे।
- तीनों ही आराेपी राजस्थान और पंजाब पुलिस को लूट, नशीले पदार्थों की तस्करी व हत्या मामले में वॉन्टेड थे।
- उन्होंने ही खुलासा किया कि वे लंबे समय से पाकिस्तान से हेरोइन, स्मैक व नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इस काम में रायसिंहनगर बार्डर पर तैनात अनिल भी उनकी मदद करता है। मोहाली पुलिस ने यह जानकारी बीएसएफ को दी।
- होम मिनिस्ट्री से मंजूरी के बाद मोहाली पुलिस ने शनिवार सुबह रायसिंहनगर से अनिल को अरेस्ट किया।
- वह 2008 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने कबूल किया है कि वह पाकिस्तान में बैठे हथियारों व नशीले पदार्थों के तस्करों के लिए काम करता था।
बीएसएफ अफसरों ने क्या कहा?

- बीएसएफ अफसरों ने बताया कि हाल ही में वह लंबी छुट्टी से लौटा था।
- तब से बीएसएफ को उसकी कुछ हरकतों पर शक हुआ। इसी हफ्ते पठानकोट में हुए हमले के बाद बीएसएफ ने निगरानी और ज्यादा बढ़ाई है।
- उसके फोन को सर्विलांस पर रखा गया। इस दौरान भी अनिल की पाकिस्तान में बात हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...