आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2016

दिल्ली: केजरीवाल पर महिला ने फेंकी स्याही, मंच पर उछाले कागज

स्याही फेंके जाने के बाद केजरीवाल।
स्याही फेंके जाने के बाद केजरीवाल।
नई दिल्ली. छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने दिल्ली के सीएम पर स्याही फेंकने के बाद मंच पर कागज के टुकड़े फेंके। ऑड-ईवन स्कीम की कामयाबी को लेकर जनता का शुक्रिया अदा करने के लिए रविवार को सरकार ने एक प्रोग्राम किया। उसी दौरान यह घटना सामने आई।
स्याही फेंकने पर केजरीवाल ने क्या कहा...
- उनको छोड़ दीजिए। वे किसी घोटाले की बात कर रही हैं। उनसे कागज ले लीजिए।
महिला ने क्या कहा
- मेरा नाम भावना अरोड़ा है।
- ऑड ईवन स्कीम में सीएनजी से जुड़ा घोटाला हुआ है।
- केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया है।
- मेरे पास सबूत के तौर पर सीडी भी है।
- मैं आम आदमी सेना की पंजाब यूनिट इंचार्ज हूं।
- यह आप से अलग हुआ संगठन है।
केजरीवाल पर हमले के बाद सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा
- छत्रसाल स्टेडियम में एक भी पुलिस वाला यह देखने के लिए नहीं था कि हजारों लोगों के कार्यक्रम में कोई हंगामा न हो।
- वहां कोई चेकिंग नहीं हो रही थी।
- क्या यह घटना यह नहीं दिखाती कि दिल्ली की पुलिस सीधे-सीधे सीएम पर हमला करवाने के लिए तैयार बैठी है?
- पुलिस बीजेपी के पास है। वहां कोई एक्शन पुलिस नहीं लिया।
- यह सीधे-सीधे बीजेपी की साजिश है, इस तरह के मौकों का फायदा उठाकर ये लोग हत्या तक करा सकते हैं।
- आम आदमी सेना तो आम आदमी पार्टी के खिलाफ बनाई गई है ये सेना हमेशा हमारा विरोध करती है।
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय का ट्वीट
- जो लोग 15 दिनों में ऑड-ईवन को नाकाम नहीं कर पाए उनके द्वारा बधाई कार्यक्रम में हंगामा करवाना बेहद शर्मनाक है।
सरकार ने बताया फॉर्मूले को पास
- इससे पहले केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्कीम को कामयाब बताया।
- उन्होंने सफलता के लिए दिल्ली के लोगों और इस योजना को अमली जामा पहनाने वाले डिपार्टमेंट को शुक्रिया कहा।
- केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि शनिवार से ऑड-ईवन का पालन न करने पर चालान तो नहीं होगा, लेकिन ये जो अच्छी आदत आपको पिछले 15 दिनों में लगी है उसे अपनी इच्छा से आगे भी जारी रखें।
- उन्होंने बताया कि इस दौरान दिल्ली में प्रदूषण तो कम हुआ ही, साथ ही सड़कों से ट्रैफिक भी कम हो गया।
- सीएम ने कहा सड़कों पर ट्रैफिक कम होने से लोग काफी खुश हैं और इस दौरान उन्हें सड़कों पर कम समय बिताना पड़ा, जिससे मानसिक शांति भी मिली।
क्या था ऑड-ईवन फार्मूला?
- दिल्ली सरकार ने पाल्यूशन कंट्रोल के लिए ऑड-ईवन प्लान को लागू किया था।
- ऑड-ईवन प्लान ट्रायल के तौर पर 1-15 जनवरी के बीच लागू किया गया था।
- इस प्लान के तहत ऑड तारीख पर ऑड नंबर की कार और ईवन तारीख पर ईवन नंबर की कार चलनी थी।
- इस प्लान के तहत कई तरह की गाड़ियों को छूट भी दी गई थी।
सरकार ने किए थे खास इंतजाम
- ऑड-ईवन को कामयाब बनाने के लिए सरकार ने कई खास इंतजाम किए थे।
- दिल्ली में एक्स्ट्रा बसों का इंतजाम किया गया था।
- मेट्रो ने अपने फेरो में बढ़ोत्तरी की थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सकें।
- सड़कों पर वाॅलन्टियर्स तैनात किए गए थे, जो लोगों को इस नियम के बारे में जानकारी दे रहे थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...