आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जनवरी 2016

यह पतंग भी अजीब होती है ,,सियासत की हिमाक़त को खोल कर रख देती है

यह पतंग भी अजीब होती है ,,सियासत की हिमाक़त को खोल कर रख देती है ,,एक हाथ में डोर ,,डोर से बंधी पतंग ,,जो पतंग उड़ा रहा है ,,उसके इशारे पर ,,उसके कंट्रोल में तो होती है ,,लेकिन अगर तेज़ हवाओ का रुख हो तो यह पतंग उधर मूढ़ जाती है ,,,,जिसके हाथ में पतंग की डोर है ,,कई बार यह पतंग तेज़ उड़कर ,,उसी की अंगुलियां काट देती है ,,यह पतंग कई बार आसमान में उड़ने वाले आज़ाद पंछियो की आज़ादी छीन लेती है ,,यह पतंग कभी बेज़ुबान परिंदो को काट देती है ,,यह पतंग भी अजीब सियासत  जैसी हिमाक़त होती है ,,यह उड़ती है ,,,जिस के हाथ में होती है ,,उसके इशारे पर उड़ती है ,,लेकिन कमज़ोर मांझा ,,उड़ाने का तरीका गलत हो तो ,दूसरी पतंग इस पतंग को हललगे कहकर काट देती है ,,यह पतंग भी अजीब सियासत की हिमाक़त की तरह होती है ,,कभी उड़ती है ,,कभी कटती है ,,कभी काटती है ,,कभी हंसती है ,,कभी मुस्कुराती है ,,कभी होसला दिखाती है ,,कभी कट जाने पर रुलाती है ,,काट देने पर हंसाती है ,,यह पतंग भी अजीब सियासत की तरह हिमाक़त होती है ,,,,बस फ़र्क़ है तो इतना के पतंग के रंग अलग अलग होते है ,,पतंग में साम्प्रदायिकता नहीं होती ,,पतंग में नफरत नहीं होती ,,पतंग में हवा के रुख के साथ चलने की हिम्मत होती है ,,आसमान में उड़ने का होसला होता है ,,कई बार हललगे होने पर भी बिना डोर के हिचकोले लेकर उड़ने का होसला होता है ,,यह पतंग बच्चो को हंसाती है ,, लोगों के दिलों को बहलाती है ,,त्योहारों का लुत्फ़ देती है ,,तो यह पतंग हमारी नज़रो को सूरज से मिलाने की ताक़त देती है ,,यह पतंग सियासत के तोर तरीके सिखाती है ,,,सियासत में जिसके हाथ में डोर होती है उसे सियासत चलाने का अंदाज़ ,,सियासत चलाने का अनुशासन तोर तरीके सिखाती है ,,यह पतंग नज़र अच्छी रखने ,,नज़र को आसमान से मिलाने ,,नज़र को तपते सूरज को देखने का होसला ,,सिखाती है ,,जीने का नज़रिया सिखाती है ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा  राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...