आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जनवरी 2016

राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस महेश शर्मा को कृत्रिम अदालत व्यवस्था बताई गई

कल कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस महेश शर्मा को कृत्रिम अदालत व्यवस्था बताई गई ,,,,कोटा के दुःख दर्द में ,,मोत मय्यत ,,यहां तक की शोक सभाओ के दौरान भी कोटा की अदालतों में जजो का रवय्या वकीलों की उपस्थिति को लेकर अड़ियल रहा है ,,यहां जस्टिस महेश शर्मा ,,,कई वर्षो बाद कोटा के वकीलों से स्वागत करवाकर गए ,,अदालत परिसर में ,,अदालत भवनं का लोकार्पण किया ,,लेकिन उन्हें जो दिखा वोह दिखावा था ,,छलावा था ,,एक तो शनिवार की वजह से कलेक्ट्रेट बंद होने से अदालत में भीड़ कम थी ,,,दूसरे ,,अदालत के दरवाज़े पर ,,पहली बार पुपाड़ी वाले सफ़ेद वर्दी धारी ,,वाहन उठाने वाली गाडी ,,,,अदालत परिसर के मुख्य दरवाज़े और आसपास की पार्किंग को साफ़ करते रहे ,,,,जस्टिस महेश शर्मा आये ,,सब कुछ साफ़ सुथरा था ,,फिर भी उन्होंने जिला जज की तरफ सीडियो पर जाने वाले रास्ते के पास रखी एक बेंच के बारे में पुंछ ही लिया यह किया है ,,बस फिर बाहर से ही अदालते देखने का तूफानी दौरा ,,और हो गया निरीक्षण ,,, ना भवन परिसर की अव्यवस्थाये सामने आयी ,,,ना कार पार्किंग की असुविधा दिखाई गई ,,लेकिन जस्टिस महेश शर्मा खुद वकील कोटे से है ,,वोह सब जानते है इसलिए ,,वोह जो देख कर गए है ,,और जो नहीं देख सके है ,,सब समझ गए है ,,कोटा की अदालत का उद्धार तो तय है ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...