आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जनवरी 2016

पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी नसरु खान की चुनावी रणनीति कामयाब हुई

कोटा देहात सुल्तानपुर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 13 में भाजपा के सभी सरकारी दबाव ,,दुरूपयोग के बावजूद भी ,,पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी नसरु खान की चुनावी रणनीति कामयाब हुई और कांग्रेस का प्रत्याक्षी विकट परिस्थितियों के वावजूद भी छ सो चालीस से भी अधिक वोटो से विजयी घोषित हुए ,,,सुल्तानपुर पंचायतसमिति क्षेत्र के वार्ड 13 में नसरु खान की अपनी लोकप्रियता है ,,इनके अपने क्षेत्र में यह भुवनेश चतुर्वेदी के प्रधानमंत्री कार्यालय के मंत्री रहते हुए और राजयसभा सदस्य के दौरान कई विकास कार्य करवा चुके है ,,इनके क्षेत्र में इनका अपना व्यवहार ,,राम राम ,,शाम शाम ,,विनम्र स्वभाव और लोगों के दुःख दर्द में काम आने से नसरु खान सियासी जमातों से ऊपर उठकर हर दिल अज़ीज़ होने के कारण एक तरफा लोकप्रिय है ,,,,नसरु खान के हाथ में इस चुनाव की कमान थी उन्होंने विकट परिस्थियों के चलते ,,अचूक रणनीति तैयार की ,,,कांग्रेस की भीतरघात और बागी उम्मीदवारी के चलते ,,नसरु खान ने सभी सम्भावनाओ को देखकर ,,आक्रामक रणनीति बनाई ,,कोटा देहात अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष साजिद जावेद ,,,देहात कांग्रेस के प्रवक्ता मंज़ूर तंवर सहित सभी साथियो की मदद ली ,,और चुनावी रणभूमि में कछुआ चाल चलते हुए ,,,रूठो हुओं को मनाकर ,,,अपनों को जगाकर ,,,,चुनाव प्रचार किया नतीजा सामने है ,,जहां कांग्रेस के विधायक नहीं ,,सांसद नहीं ,,कांग्रेस पावर में नहीं वहां ,,नसरु खान की चुनावी रणनीति सफल हुई और भाजपा के गढ़ में एक बार फिर कांग्रेस ज़िंदाबाद हुई ,,एक तरफ जहां राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया सहित देश के कई बढे नेता कोटा सांसद ओम बिरला की सुपुत्री के विवाह आशीर्वाद समारोह में शामिल होने आये है ,,दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के संभाग क्षेत्र में भाजपा की यह करारी हार ,,भाजपा के अलग अलग खेमों में विवाद का कारण बन गया है ,,,,,,देहात कांग्रेस के नसरु खान ,, पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,,,,देहात प्रवक्ता मंज़ूर तंवर ,,देहात अल्संख्यक विभाग के अध्यक्ष साजिद जावेद को इस जीत पर दिली मुबारकबाद ,,बधाई ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...