आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जनवरी 2016

दोस्तों एक बुरी ,,बहुत ,,,,बुरी खबर ,,लोगों को लज़ीज़ खाने के साथ ,,

दोस्तों एक बुरी ,,बहुत ,,,,बुरी खबर ,,लोगों को लज़ीज़ खाने के साथ ,,,,,घर जैसा माहोल ,,घर जैसी खुशियां,,, देने वाला विज्ञानगर स्थित अलकरीम होटल ,,,,आज अचानक शार्ट सर्किट हो जाने से जल कर राख हो गया ,,,,खुदा का शुक्र है ,,,सखी के माल पर आई ,,,और जान बच गई ,,,,हमारे अल्सपसंख्य्क विभाग के ,,,कोटा शहर अध्यक्ष ,,,अब्दुल करीम खान और उनका परिवार,,, इस होटल के संचालन में ,,,अपने पुरखुलुस अल्फ़ाज़ों से ग्राहकों को,, जन्नत का सा मज़ा देते रहे है ,,,,,,कहते है ,,,,बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला ,,विपत्ति को रोकने के लिए ,,नीबू और मिर्ची लटकाना ,, सभी तरह के टोटके,,, इस सुपर टेस्टी खाने की होटल में थे ,,लेकिन होनी को कोन टाल सकता है ,,,होता वही है जो मंज़ूर ऐ खुदा होता है ,,कल रात को सब कुछ ठीक था ,,लेकिन ,,,सुबह जब कारीगर होटल का कामकाज देख रहे थे ,,,के अचानक क़रीब दस बजे ,,बिजली कनेक्शन से ,,,शार्ट सर्किट हुआ ,,चिंगारी निकली और देखते ही देखते,,,, सब कुछ राख हो गया ,,,,स्टाफ और अलकरीम परिवार की हिम्मत थी,,, के आगजनी के माहौल में भी ,,फुर्ती से गैस सिलेंडर ,,तेल ,,घी ,,,वगेरा बाहर खेंच लिया,,, और आसपास की दुकानो में ,,,,आग फैलने से तो रुकी ही सही ,,,साथ ही बढ़ा हादसा होने से रहगया ,,,कहते है,,, हिम्मत ऐ मर्दा ,,मदद ऐ खुदा ,,,अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है,,,, इन कहावतों को सही भी साबित किया है,,, अलकरीम होटल परिवार ने ,,,आज होटल के अब्दुल करीम,,, उनके भाई ,,इस हादसे में ,,,लाखो रूपये के नुकसान से हुई ,, तबाही से आहत तो थे ,,लेकिन वोह टूटे नहीं थे ,,उनके चेहरे पर मुस्कान ,,और दिल में एक होसला ,,एक ताक़त ,,एक जज़्बा ,,खुदा का भरोसा ,,इस बात का था ,,के सभी लोग अल्लाह की मर्ज़ी से अलकरीम होटल ,,, को जल्दी ,,,बहुत जल्दी ,,,फिर से चहेते ग्राहकों के लिए ,,,तय्यार कर उन्हें और भी बेहतर ,,,लज़ीज़ खाने के साथ सेवाएं देना शुरू कर देंगे ,,,,चेहरे पर हंसी ,,,बातों में हिम्मत ,,,,तात्कालिक पुनर्वास प्रबंधन ,,भूखे,, प्यासे,, रहकर दिन भर ,,इस परिवार ने ,,अपने दोस्तों और ग्राहकों के हौसले के साथ ,,तबाही का मंज़र ,,,बदलने का कारोबार शुरू कर दिया ,,इस अलकरीम होटल को ,,,फिर से खूबसूरत ,,लज़ीज़दार खाने की होटल ,,बनाने के लिए सैकड़ों ग्राहकों के हाथ दुआओं के साथ उठ खड़े हुए ,,,,आप सभी से गुज़ारिश है ,,के ,,अल्पसंख्यक विभाग के ,,कोटा शहर अध्यक्ष ,,अब्दुल करीम खान ,,,की इस लाजवाब ,,,,होटल का जल्दी है र्रिनोवेशन ,,पुनर्निर्माण हौसले के साथ हो ,,इस होटल में पहले से ज़्यादा लिज़्ज़त ,,पहले से ज़्यादा प्यार ,, पहले से ज़्यादा मोहब्बत हो ,,इस होटल में पहले से ज़्यादा कारोबार ,पहले से ज़्यादा ग्राहक हो ,,,अल्लाह इन्हे होसला दे,,, और गेब से इनके नुकसान की भरपाई ,,,चमत्कारिक तरीके से करे ,,यह होटल फिर से,,, जल्द अज़ जल्द आबाद हो ,,,फिर से यहां ,, ग्राहक खाने के बाद ,,माशा अल्लाह ,,,अल्लाह का शुक्र है ,,,के जुमले बोलते नज़र आये ,,,आमीन ,,सुम्मा आमीन ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...