आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 दिसंबर 2015

जिसने रेप का आरोप लगाया, उसी से शादी कर सुलह के लिए थाने पहुंचा IPS ऑफिसर

लोहित मतानी, आईपीएस।
लोहित मतानी, आईपीएस।
इंदौर/जबलपुर. महाराष्ट्र कैडर के एक आईपीएस ऑफिसर पर जिस लड़की ने रेप का आरोप लगाया था, उसी से शादी कर ली। इसके बाद दोनों ग्वारीघाट (जबलपुर) पुलिस थाने में मामला वापस लेने पहुंचे। लड़की जबलपुर की है और आईपीएस का नाम लोहित मतानी है।
कम्प्लेन वापस लेने पहुंची थी युवती
केस वापस लेने पहुंची लड़की ने बताया अब दोनों ने शादी कर ली है। पुलिस ने उन्हें सलाह दी कि वे इंदौर जाकर कम्प्लेन वापसी की प्रोसेस पूरी करें। यहां (जबलपुर) अब कुछ नहीं है।
क्या है मामला?
- पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक इंदौर में आईपीएस ट्रेनिंग के वक्त फेसबुक पर लड़की से लोहित की मुलाकात हुई थी।
- शुरुआती दोस्ती के बाद दोनों काफी नजदीक आ गए।
- लड़की ने आरोप लगाया था कि शादी के बहाने लोहित ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
- बता दें कि आरोप लगाने वाली लड़की जबलपुर की है और इंदौर में रहकर यूपीएससी कॉम्पिटीशंस की तैयारी कर रही थी।
- लड़की द्वारा जबलपुर में दर्ज की गई शिकायत को इंदौर ट्रांसफर किया गया था।
- इसी शुक्रवार को तुकोगंज पुलिस ने लोहित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 417 के तहत केस दर्ज किया था।
कहां का है आईपीएस
लोहित मथानी यूपी का है, उसका जन्म राजस्थान में हुआ था। 2013 में उसने यूपीएससी 182वीं रैंक हासिल की थी। उसका सिलेक्शन पुलिस सेवा के लिए हुआ था। इंदौर में उसने ट्रेनिंग ली थी।
इंदौर में होगी आगे की कार्रवाई
इस बारे में एसपी डॉ. आशीष ने कहा, "लोहित मतानी वाले मामले में ग्वारीघाट पुलिस ने केस डायरी इंदौर भेज दी है। इसके कारण अब आगे की जो भी कार्रवाई होनी है इंदौर में ही होगी।" दोनों केस वापस लेने के लिए एक-दो दिन में इंदौर जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...