आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2015

कोटा जिला कांग्रेस कमेटी शीघ्र हाईटेक होगी ,,इसकी अपनी वेबसाइट होगी

कोटा जिला कांग्रेस कमेटी शीघ्र हाईटेक होगी ,,इसकी अपनी वेबसाइट होगी जिसमे कोटा के सभी कार्यकर्ताओ के सम्पूर्ण ब्योरे ,,कांग्रेस का विधान ,,प्रदेश कोंग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की आवश्यक जानकारियां होंगी ,,हाईटेक योजना के तहत सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर वेबसाइट और मेसेज सॉफ्टवेयर पर होंगे जिन्हे कांग्रेस के हर कार्यक्रम के जानकारी मेसेज के ज़रिये तुरंत उपलब्ध रहेगी ,,उक्त घोषणा करते हुए कोटा जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष पंडित गोविन्द शर्मा ने अल्पसंख्यक विभाग कोटा संभाग के अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला के सुझाव को स्वीकृति देते हुए कहा के कांग्रेस कार्यालय को हाईटेक कर शीघ्र ही सोशल मिडिया सहित अन्य माध्यमों से कार्यकर्ता और आम जनता से जोड़ा जाएगा ,,,,,,कोटा कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेस का एक सो इकत्तीसवाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा था ,,संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने कहा के कांग्रेस राष्ट्रनिर्माण की बात करती है ,,लेकिन कार्यकर्ताओं को अब सजग सतर्क होकर आज़ादी की एक लड़ाई और लड़ना होगी ,,पहली लड़ाई कांग्रेस देश को आज़ाद कराने के लिए लड़ी ,,अब दूसरी लड़ाई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साम्प्रदायिक ताक़तों से देश को आज़ाद कराने के लिए लड़ना है ,,शानतीधारीवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,,,हवाईजहाज़ में ही रहते है कभी कभार घर पर सोते है ,,वोह अफगानिस्तान से लाहोर जाते है झूंठ बोलते है के अचानक कार्यक्रम बना है ,,लेकिन साड़ीयां ,,ताज और सभी तरह के तोहफे उनके पास पहले से मौजूद रहते है ,,,,संघ कहता है अखंड भारत में पाकिस्तान ,,बंगलादेश को भी शामिल किया जाएगा ,,जबकि जो भारत अभी है वोह तो इनसे संभल नहीं पा रहा ,,,धारीवाल ने कहा के में नईमुद्दीन गुडु ,,पंकज मेहता ,,,इजेराज सिंह जी ,,शिवकांत नंदवाना तो मतलबी कोंग्रेसी कहलाते है ,,हमे तो टिकिट चाहिए ,,चुनाव लड़ना है ,,हमारा तो अपना मतलब है ,,लेकीन यह जो कार्यकर्ता है जो बिना किसी मतलब के कांग्रेस को ज़िंदाबाद कर रहे है ,,असली कोंग्रेसी यही कार्यकर्ता है और सभी कार्यकर्ताओं को में सलाम करता हूँ ,,,इन कार्यकर्ताओ को समझना होगा के भाजपा की तो हालत बुरी हुई है ,,लेकिन कांग्रेस की स्थिति अभी मज़बूत नहीं हुई है कांग्रेस को अभी आम जनता के बीच अपनी स्थिति और मज़बूत करना है ,,,,प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ने कहा के भाजपा एक साम्प्रदायिक पार्टी है ,,,झूंठ आधारित पार्टी है ,,सपनों में जीती ,,सपने दिखाती है और जनता को भुलावे में रखकर देश को ग़र्क़ में डाल रही है इस भाजपा से हमे देश को मुक्त कराना है और कार्यकर्ताओें को अनुशासित एक जुट होकर कांग्रेस को मज़बूत करने में जुट जाना है ,,पूर्व सांसद इजेराज सिंह ने कहा के कांग्रेस का एक स्वाभिमानी इतिहास रहा है इसे हमे बनाये रखना है और देश के रचनात्मक निर्माण के लिए कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना होगा ,,,प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा के कांग्रेस का कार्यकर्ता अभी भी भाजपा पर भारी है ,,आने वाले चुनावो में कांग्रेस का उत्साहित कार्यकर्ता एक बार फिर भाजपा को सबक सिखाकर कांग्रेस को सत्ता में लाएगा ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के कांग्रेस का संविधान हमे अंगीकार करने की ज़रूरत है जिसमे खादी को बढ़ावा देने ,,नशा नहीं करने ,,दहेज़ नहीं लेने ,,,साल में सात दिन समाज सेवा कार्य करने ,,,पर्यावरण संरक्षण का कार्य करने ,,वार्षिक कमाई की बेलेंस शीट कांग्रेस कार्यालय में जमाकर उसका एक प्रतीशत अंशदान कांग्रेस कार्यालय में जमा कराना चाहिए ,,,अख्तर खान ने कहा के देश में अभी दो कांग्रेस है एक कॉर्पोरेट ,,पूंजीपतियों की कांग्रेस ,,एक कांग्रेस कार्यालय से चलने वाली कांग्रेस ,,एक संविधान की लिखित कांग्रेस ,,एक मनमर्ज़ी से चलने वाली कांग्रेस ,,ऐसे में कांग्रेस के संविधान की हमे पालना कर दलित ,,पिछडो ,,अलसपंख्य्कों ,,महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देना चाहिए ,,,कांग्रेस के ठीक टेंक वरिष्ठ कोंग्रेसी नरेश विजयवर्गीय ने कांग्रेस का इतिहास ,,कांग्रेस का झंडा ,,स्थापना और देश में कांग्रेस की गीतिविधियों ऐतिहासिक हालातो की जानकारी दी ,,,नरेश विजयवर्गीय आज कांग्रेस के झंडे और कांग्रेस के पुरे नाम से बेखबर युवाओ के कारण काफी दुखी लगे ,,उन्होंने खचाखच भरे कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओ से पूंछा के जिसने कांग्रेस का विधान पढ़ा हो वोह अपने हाथ उठाये तो गिनती के चार पांच हाथ उठे देखकर उन्हें बेहद अफ़सोस हुआ ,,, समाजसेवक और युवा उत्साही कार्यकर्ता हिम्मत सिंह ने कहा के कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं हमे समाजसेवा कार्यों से जुड़ना होगा ,,लोगों के संकट काल में उनका मददगार बनना होगा ,,,अस्पताल की समस्या हो ,,कोई निजी समस्या हो ,,,रोज़गार की समस्या हो ,,,,कपड़े ,,खाने की समस्या हो हमे कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना होगा ,,हिम्मत सिंह ने खुद के बजट से कांग्रेस कार्यालय में सो कंबल भेंट करते हुए कहा के किसी भी जगह कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे कंबल ,,चिकत्सा सुविधा ,,खून की ज़रूरत हो ,,,कपड़ो की मुझे फोन कीजिये तुरंत ऐसे व्यक्ति की संसाधन होगा ,,,, कार्यक्रम में देहात अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी मीणा ,, एस टी मोर्चे के दिनेश खटीक ,शिवकांत नंदवाना ,,डॉक्टर विजय सोनी यशवंत चौधरी ,शकील अहमद ,,,मनोज दुबे ,,तबरेज़ पठान ,,साजिद जावेद ,, इसरार अहमद ,,,आबिद कागज़ी ,,,सहित कई कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया ,,,कार्यक्रम में जगदीश ठाढ़ा ,,खालिद इक़बाल ,,मंज़ूर तंवर ,,अरब अली अफगान ,,सलीम उस्ताद ,,,, अमित सूद ,,अरुण भार्गव ,,अहमद खान ,,दीदार खान ,,,,जावेद खान ,,,,,,,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ,,इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर वन्देमातरम ,,ध्वज गीत ,,जनगण मन के साथ झंडारोहण कार्यक्रम रखा गया ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...