आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 दिसंबर 2015

सोशल मिडिया ,,,प्रिंट मिडिया ,,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ,,में नफरत ,,सांप्रदायिकता ,,असहिष्णुता को,,, नियंत्रित कर दोषी लोगों को सख्त सज़ा देने के लिए ,,

देश भर में ,,सोशल मिडिया ,,,प्रिंट मिडिया ,,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ,,में नफरत ,,सांप्रदायिकता ,,असहिष्णुता को,,, नियंत्रित कर दोषी लोगों को सख्त सज़ा देने के लिए ,,,,कठोर क़ानून बनाने और ऐसी गतिविधियों पर ,,,विशिष्ठ एक्शन प्लान ,,,तैयार करने की मांग को लेकर,,, आवश्यक सुझावों के साथ,,,, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ,,,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ,,कोटा संभाग की तरफ से ,,,ज्ञापन भेजा गया है ,,,,कांग्रेस अल्सपंख्य्क विभाग कोटा संभाग के अध्यक्ष ,,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला की अध्यक्षता में ,,,,आयोजित बैठक में कल ,,,,अल्पसंख्यक विभाग कोटा शहर के अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,,देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,,,,महासचिव तबरेज़ पठान ,,उपाध्यक्ष रईस खान ,,,सोशल मिडिया प्रभारी हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,,वर्जिलियस हैरी ,,सरदार तरेन्दर पाल ,,,,दीदार खान सहित कई लोग उपस्थित थे ,,सभी लोगों ने देश भर में मिडिया के नाम पर ,,,नफरत फैलाने के प्रयासों ,,,कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ,,,आवश्यक सुझावों के साथ ,,,, राष्ट्रपति महोदय को ,,,इस मामले में नियंत्रित कायर्वाही करने की मांग को लेकर ,,,ज्ञापन देने का फैसला किया ,,,कोटा संभाग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से,,, राष्ट्रपति महोदय को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है ,,,के देश में ,,,,कुछ समाजकंटक लोग ,,,सोशल मिडिया सहित ,,,अन्य मिडिया माध्यमों को देश तोड़ने ,,देश में हिंसा भड़काने ,,देश में साम्प्रदायिक उन्माद भड़काने ,,देश में नफरत फैलाने के प्रयासों में जुटे है ,,ज्ञापन में कहा गया के ऐसे लोग ,,,एक विशिष्ठ विचारधारा के लोग है ,,,,जो विशेष समुदाय को बदनाम करने और भड़काकर,,, गृहयुद्ध की स्थिति पैदा करने के,,, प्रयासों में है ,,,ऐसे में,,,, इन लोगों की पहचान कर ,,,इन्हे सज़ा दिलवाने और नियंत्रित करवाने के लिए ,,,,एक कड़े क़ानून की भी आवश्यकता है ,,,,,,,,ज्ञापन में एडवोकेट अख्तर खान अकेला सहित सभी पदाधिकारियों ने लिखा है ,,के देश के सभी राज्यों के राजयपालों ,,मुख्यसचिवो ,,पुलिस महानिदेशकों ,,,जिला कलेक्टरों ,, जिला पुलिस अधीक्षकों ,,की जवाबदारी तय करना होगी ,,,विशेष साइबर सेल का गठन कर ,,,,उसमे एक्सपर्ट लोगों को नियुक्त कर ,,,देश भर के सोशल नेटवर्क ,,वाट्स ऐप ,,फेसबुक ,,गूगल ,,ट्वीटर सहित,,, अन्य सोशल मिडिया ,,प्रिंट मीडिया ,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया की खबरों पर,,, निगरानी रखना होगी ,,ऐसे लोग जो देवी देवताओं ,,पैगम्बर ,,नबी ,,का अपमान कर,,, देश में लोगों को भड़काकर,,, नफरत के सौदागर बने है ,,ऐसे लोग ,,,,जो देश में राष्ट्रीयता के नाम पर ,,इतिहास के नाम पर,,, नफरत का माहोल बना रहे है ,,ऐसे लोग ,,,जो साम्प्रदायिक हिंसा भड़काकर,,, राजनीति समीकरण बनाने की कोशिशों में है ,,,ऐसे लोग जो राष्ट्रिय एकता ,,अखंडता के खिलाफ काम कर रहे है ,,देश के क़ानून के खिलाफ ,,,,देश के संविधान ,,देश के झंडे तिरंगे के खिलाफ साज़िशों में शामिल है,,, उनके खिलाफ ,,,उनके ,,संगठन के खिलाफ ,,,कठोर कार्यवाही करने के लिए,,, ज़िला कलेक्टरों को पाबंद करना होगा ,,,,देश के सभी प्रकाशनों ,,सोशल मिडिया प्रसारणों की ,,,आपत्तिजनक सामग्री के लिए,,,, प्रत्येक ज़िले में,,, एक पृथक से साइबर ,,,,,प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया नियंत्रक थाने की स्थापना करना आवश्यक है ,,, जहाँ,,,हर पीड़ित ऐसी प्रकाशित सामग्री के खिलाफ ,,,शिकायत दर्ज कराये ,,,ऐसे लोगों को सजा दिलवाने के लिए,,, पृथक से न्यायालयों की स्थापना हो ,,,,जहाँ त्वरित सुनवाई के बाद,,,, ऐसे दोषी लोगों को सज़ा भी दिलवाई जा सके ,,किसी भी तरह से बोलकर ,,लिखकर ,,प्रकाशित कर ,,किसी भी माध्यम से ,,,,कोई भी की गयी कार्यवाही ,,,,मामले में ,,,कार्यवाही करने के लिए ,,जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षकों की जवाबदारी तय की जाए ,,ताकि ,,,देश में अराजकता का माहोल बनाकर,,, वातावरण बिगाड़कर ,,,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ,,,हमारे देश की छवि बिगाड़ने वालों के खिलाफ ,,,तत्काल और कठोर कार्यवाही होने से,,, देश में एक खुशगवार ,,प्यार ,,मोहब्बत ,,भाईचारे ,,सद्भावना का वातावरण बन सके ,,,सभी तरह के मिडिया में ,,ऐसी सामग्री प्रकाशित न हो ,,,अगर प्रकाशित हो ,,,तो दंडात्मक प्रावधान के मामले में ,,,जागरूकता के लिए,, सुचना प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से ,,,राज्यों ,,ज़िलों कस्बों में,,, कार्यशालाएं आयोजित कर ,,,लोगों को जागरूक किया जाये ,,और क़ानून का खौफ लोगों के दिलों में पैदा हो ऐसी कार्यवाही की जाए ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...