आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 दिसंबर 2015

केजरीवाल सरकार ने 4 गुना बढ़ाई विधायकों की सैलरी, महीने में मिलेंगे सवा दो लाख रु.

फाइल फोटोः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया।
फाइल फोटोः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया।
नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने विधायकों की सैलरी चार गुना बढ़ा दी है। अब दिल्ली के विधायकों को प्रत्येक महीने बतौर सैलरी 12 हजार नहीं बल्कि 50 हजार रुपए मिलेंगे। सैलरी और अलाउंस को मिलाकर प्रत्येक विधायक को हर महीने अब 2 लाख 25 हजार रुपए मिलेंगे।
दिल्ली के विधायकों को अब कितना पैसा मिलेगा?
- दिल्ली में विधायकों की मौजूदा बेसिक सैलरी 12 हजार रुपए है। अब उन्हें 50 हजार रुपए बतौर बेसिक मिलेंगे।
- दिल्ली में मिनिस्टर को 20 हजार रुपए मिलते थे जो कि अब बढ़ कर 80 हजार रुपए हो जाएंगे।
- अलाउंस में प्रत्येक साल 10 फीसदी बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव दिया गया है।
- ट्रैवेल अलाउंस छह हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया गया है।
- विधानसभा इलाके में दफ्तर के किराए के तौर पर 25 हजार रुपए मिलेंगे।
गुरुवार को क्या हुआ फैसला?
- केजरीवाल सरकार ने अक्टूबर महीने में विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रपोजल रखा था। जिसे गुरुवार को विधानसभा ने मान लिया।
- प्रपोजल लागू होते ही दिल्ली के विधायकों की सैलरी किसी दूसरे राज्य के विधायकों से ज्यादा हो जाएगी।
- बीजेपी के विरोध और वाॅकआउट के बीच सदन ने विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ाने के विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी।
- सदन की कार्यवाही का भत्ता एक हजार रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए हो जाएगा।
विरोध पर डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे आम फैसला बताया।
- उन्होंने कहा कि इससे विधायकों के लिए काम करने जैसे हालात बनेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...