आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 दिसंबर 2015

अमेरिका में सबसे बड़े जहाज का ट्रायल शुरू, 100 किमी दूर से तबाह करेगा मिसाइल

यूएसएस जुमवाल्ट एक 'स्टील्थ' डेस्ट्रॉयर है। इसे यूनीक एंगुलर डिजाइन दिया गया है, ताकि यह रडार की पकड़ में न आए।
यूएसएस जुमवाल्ट एक 'स्टील्थ' डेस्ट्रॉयर है। इसे यूनीक एंगुलर डिजाइन दिया गया है, ताकि यह रडार की पकड़ में न आए।
बाथ (अमेरिका). अमेरिका में मिसाइल डेस्ट्रॉयर जहाज 'यूएसएस जुमवाल्ट' का ट्रायल शुरू हो चुका है। यूएस का ये सबसे बड़ा स्टील्थ (इसे दुश्मन का रडार नहीं पकड़ सकता है) मिसाइल डेस्ट्रॉयर है। यह करीब 100 किलोमीटर की दूरी से ही दुश्मन मिसाइल को तबाह कर सकता है।
कॉस्ट तकरीबन 28 हजार करोड़
- ट्रायल के दौरान इंजीनियर कम्प्यूटर और पावर सिस्टम चेक कर रहे हैं। इसके अलावा, परफॉर्मेंस टेस्ट भी होगा। साथ ही, जरूरतों के मुताबिक फेर-बदल किया जाएगा।
- इसे अगले साल यूएस नेवी के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 4.4 बिलियन डॉलर (लगभग 28,000 करोड़ रुपए) है।
- रिपोर्ट के मुताबिक, 'जुमवाल्ट' क्लास के दो और शिप बनाए जाएंगे।
क्या है खासियत?
-इसे यूनीक एंगुलर डिजाइन दिया गया है, ताकि रडार की पकड़ में न आए।
- यह 610 फीट लंबा और 15,000 टन वजनी है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 35 मील/घंटा (56 किमी/घंटा) है।
- इसे 'बाथ आयरन वर्क्स' (बीआईडब्ल्यू) ने बनाया है, जो अमेरिका का प्रमुख शिपयार्ड है।
- यूएस नेवी में मौजूदा डेस्ट्रॉयर से यह लगभग 100 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे बनाने में चार साल का वक्त लगा।
इन हथियारों से है लैस
- यह जहाज सी स्पैरो और टॉमहॉक मिसाइल जैसे वेपन्स से लैस है। इसके अलावा, यह एंटी सबमरीन रॉकेट वर्टिकली लॉन्च कर सकता है।
- इसका 'कम्प्यूटर गाइडेड मिसाइल सिस्टम' टारगेट को 63 मील (लगभग 102 किमी) की दूरी से ही निशाना बना सकता है।
- इसके अलावा, इसमें एडवान्स्ड गन सिस्टम भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे लेजर वेपन या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेल गन से भी लैस किया जा सकता है।
इनके नाम पर रखा गया डेस्ट्रॉयर का नाम
- जुमवाल्ट नाम अमेरिका के एडमिरल एल्मो रसेल जुमवाल्ट के नाम पर रखा गया है।
- एल्मो रसेल सबसे कम उम्र के नेवल ऑपरेशन्स चीफ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...