आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 नवंबर 2015

दिल्ली: PAK के 2 जासूस अरेस्ट, BSF जवान पर ISI को जानकारी देने का आरोप

जम्मू-कश्मीर से पकड़ा गया आईएसआई एजेंट। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो।
जम्मू-कश्मीर से पकड़ा गया आईएसआई एजेंट। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो।
नई दिल्ली. पाकिस्तानी के दो जासूसों को रविवार को अरेस्ट किया गया। अरेस्ट होने वालों में एक बीएसएफ जवान है जिस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को जानकारी देने का आरोप है। दोनों को दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस ने अरेस्ट किया है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
> कैफीयतुल्ला खान नाम का शख्स जम्मू-कश्मीर रजौरी का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदार अब्दुल रशीद के साथ मिलकर जासूसी करता था।
> रशीद बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल है।
> कैफीयतुल्ला 2013 में पाकिस्तान जा चुका है। वह ISI बतौर हैंडलर काम करता है।
> कैफीयतुल्ला जम्मू से भोपाल जा रहा था। उसी वक्त उसे धर दबोचा गया।
कैसे करता था जासूसी?
> ई-मेल, व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिए ये दोनों पाकिस्तानी एजेंसी को जानकारियां देते थे।
> दोनों के पास से राष्ट्रीय सिक्युरिटी से जुड़े दस्तावेज मिले।
> दोनों को सीक्रेट ऑफिशियल्स एक्ट के तहत पकड़ा गया है।
> दिल्ली पुलिस इस मामले में छापेमारी में जुटी हुई है।
पुलिस ने क्या कहा?
> दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर रविंद्र यादव के मुताबिक, पुलिस ने छापेमारी में सैंकड़ो कॉन्फीडेंशियल पेपर और इन्फॉर्मेंशन से बरामद हुई हैं।
> इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर तक छापेमारी की ।
रैकेट का भंडाफोड़
> दिल्ली पुलिस द्वारा दो पाकिस्तानी एजेंट पकड़ने की से पहले दो दिनों के भीतर चार और एजेंट अरेस्ट किए गए।
> रविवार को कोलकाता STF ने भी तीन संदिग्ध एजेंटो को अरेस्ट किया है।
> अरेस्ट किए गए तीनों एजेंट्स को कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
> एजेंसियां कोलकाता से दिल्ली तक फैले ISI के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं। अरेस्ट किए गए तीनों एजेंटों के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
> सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को मेरठ से गिरफ्तार हुए एजेंट एजाज से मिली जानकारी के आधार पर ये एजेंट्स पकड़े गए।
> कोलकाता पुलिस के मुताबिक, एजाज ने पुलिस को इन लोगों के बारे में जानकारी दी थी। जिनके नाम इरशाद, रईस और जहांगीर बताए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...