आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2015

अदनी सी हेडकोनिस्टेबल को प्रशासनिक आधार बताकर झालावाड़ ज़िले से जोधपुर ट्रांसफर कर दिया

राजस्थान में महिला मुख्यमंत्री और इसी महिला मुख्यमंत्री के चुनावक्षेत्र में इनकी आमसभा के दौरान सिक्योरिटी में लगी महिला हेडकोनिस्टेबल पर महिला सरपंच का हमला हुआ ,,महिला हेडकोनिस्टेबल की पिटाई हुई ,,महिला हेडकोनिस्टेबल ने एक सरकारी ड्यूटी करती हुई कर्मचारी पर हमला करने का मुक़दमा दर्ज करवाया ,,लेकिन पुलिस की पिटाई करने वाली महिला सरपंच की गिरफ्तारी तो दूर की बात रही ,,इस दबंगई सरपंच के रुआब में आकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने एफ आई आर दर्ज करवाने वाली एक अदनी सी हेडकोनिस्टेबल को प्रशासनिक आधार बताकर झालावाड़ ज़िले से जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया है ,,,बात अजीब सी लगती है के एक महिला मुख्यमंत्री के कार्यक्षेत्र में उनकी सभा में सुरक्षा दौरान खाकी पर यह हमला ,,खाकी को इन्साफ मिलने की जगह खाकी अधिकारीयों ने ही खादी के रुआब में बे आबरू कर दिया ,,इंसाफ देना तो दूर की बात ,,काले पानी की सज़ा दे डाली ,,पुलिस अधिनियम के प्रावधानों को अगर हम देखे तो एक हेडकोनिस्टेबल स्तर के कर्मचारी के साथ इस ज़्यादती का प्रावधान नहीं हिअ ,,सस्पेंड ,बर्खास्तगी तो अलग बात है लेकिन ऐसा ट्रांसफर हिंदुस्तान की सभी न्यायलयों के आदेश का उलंग्घन है ,,,एक तरफ विशाखा मामले सहित कई मामलों में कामकाजी महिलाओ को विशेष सुरक्षा व्यवस्था है ,,लेकिन अफ़सोस एक महिला हेड कॉन्स्टेबल को इस नाइंसाफी का शिकार होना पढ़ा है ,,ताज्जुब है पुलिस अधिकारी जो इस महिला के पक्ष में आना चाहिए उन्होंने भी पुलिस का मनोबल तोड़ा है ,,खाकी को ख़ाक में मिलाकर खादी के निर्देशो के पेरो तले रौंदा है ,,,,हाल ही में महिलाओ को इन्साफ का संकल्प लेकर राजस्थान महिला आयोग की चेयरमेन बनी श्रीमती सुमन शर्मा से इस महिला हेडकोनिस्टेबल को काफी उम्मीदे है देखते है ,,महिला आयोग की चेयरमेन इस महिला कॉनिस्टेबल को सो मोटो प्रसंज्ञान लेकर इंसाफ दिलवाती है या नहीं ,,भारत की न्यायायलय ,,उच्च न्यायालय इस महिलाओ को सो मोटो प्रसंज्ञान लेकर इंसाफ देकर अगर नौकरशाहों और खादी मज़ा चखा दे तो सच पुलिस का मनोबल ज़िंदाबाद हो जाए ,,वरना पुलिस तो खाकी के बोझ तले सिसकती नज़र आ रही है ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...