आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अक्तूबर 2015

कांग्रेस जन शान्ति धारीवाल के बचाव में एक जुट एक साथ

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव कांग्रेस के सर्वमान्य गांधीवादी विचारक पंकज मेहता ने आज पत्रकारों से रूबरू कार्यक्रम में साफ़ किया के पूर्व मंत्री शान्तीधारीवाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार के प्रमाणित आरोपों से घिरी भाजपा सरकार ने अगर द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करने का कुत्सित प्रयास किया तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी ,,,पंकज मेहता सहित सभी कांग्रेस जन शान्ति धारीवाल के बचाव में एक जुट एक साथ आक्रामक तेवरों के साथ नज़र आये ,पंकज मेहता ने कहा के इस मुद्दे पर हाड़ोती की कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस एक जुट होकर भाजपा की इस द्वेषतापूर्ण बदले की भावना की कार्यवाही का हर पर विरोध करेगी ,,,,,पंकज मेहता ने कहा के इस मामले में कोटा के सभी कांग्रेसजन आज एक मंच पर है जबकि तरह अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ,,पूर्वमंत्री शान्तिकुमार धारीवाल संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे ,,,,,,,,,,,पंकज मेहता ने आज इस गंभीर मुद्दे पर सभी कांग्रेस जनो को एक मंच पर ला खड़ा किया ,,,पत्रकार वार्ता में प्रदेश महासचिव पूनम गोयल ,,सचिव शिवकांत नंदवाना ,,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नईमुद्दीन गुड्डू ,,,पूर्व न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ,,राजेन्द्र सांखला ,डॉक्टर ज़फर मोहम्मद , पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ,पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल ,,कांग्रेस के कोटा देहात और शहर अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी मीणा ,,,गोविन्द शर्मा ,,,युथ कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ,,प्रदेश युथ कांग्रेस सचिव इसरार मोहम्मद ,,,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,ललित चित्तौड़ा ,,दिनेश टुटेजा सहित कई कांग्रेस जन इस मामले में एक जुट हो कर पत्रकारों से रूबरू हुए ,नईमुद्दीन गुडु ने साफ़ कहा के विकास पुरुष शांतिधारीवाल के विरुद्ध कोई भी षड्यंत्र कारी कार्यवाही बर्दाश्त नहीं होगी ,,पंकज मेहता ने कहा के सरकार भ्रष्टाचार के प्रमाणित आरोपो से घिरी है ,खान घोटाले में भाजपा के मंत्री ,,अधिकारी ,,कई दलाल शामिल है उनके हस्ताक्षर पत्रावली में है लेकिन सरकार ने मंत्री से न तो इस्तीफा लिया न ही अब तक उन्हें पूंछतांछ के लिए बुलाया है ,,,खुद मुख्यमंत्री ,,उनके पुत्र ललित मोदी के साथ भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए है ,,मुख्यमंत्री ने विकास का एक पत्थर नहीं रखा ,,बेरोज़गारों पर लाठियां बरस रही है और इसीलिए सरकार अपनी नाकामियो को छुपाने के लिए इस तरह की द्वेषतापूर्ण कार्यवाही कर रही है ,,पंकज मेहता ने कहा के कोई भी पट्टे संबंधित कार्यवाही नगर विकास न्यास ,,जे डी ऐ ,नगरनिगम द्वारा की जाती है इसमें मंत्री का कोई रोल नहीं होता है ,,संबंधित पत्रावली सम्पूर्ण जांच के बाद मंत्री धारीवाल के पास औपचारिक स्वीकृति के लिए गई थी ,,,लेकिन उन्हें इस मामले में अनियमितता की शिकायत मिलते ही उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए पट्टा ख़ारिज करने के आदेश जारी किये और एफ आई आर तक लिखाने के आदेश दिए ऐसे में सद्भाविक कृत्य के लिए उन्हें बेवजह भ्रष्टाचाचार पुलिस का भाजपा के दबाव में दिया गया नोटिस ऐक सियासी द्वेषता का ही नतीजा है ,,,,,इस मामले में पहली बार कोटा के सभी कोंग्रेसी एक जुट ,,एक साथ दिखे और शांतिधारीवाल के संकट काल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू खुल कर उनके समर्थन में आन खड़े हुए है ,,,तेरह अक्टूबर को जयपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अशोक गेहलोत ,,सचिन पायलेट ,,शानति धारीवाल संयुक्त पत्रकार वार्ता में भाजपा की द्वेषता पूर्ण कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देंगे जबकि कांग्रेस की एकजुटता का भी पैगाम इसी पत्रकार वार्ता से राजस्थान के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को मिलेगा ,,,,पत्रकार कै एल जैन ने चुटकी लेते हुए कहा के पूर्व भरत सिंह ने जो कहा वोह होने लगा है के गर्मी के ताप से बचने के लिए सभी कांग्रेसजन एक पैढ के नीचे आ बैठे है ,,,,,जयपुर की पत्रकार वार्ता में कोटा के पत्रकार भी जाएंगे ,,,,,,,,,,,,,,,,,इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धारीवाल के विरुद्ध सम्पूर्ण पत्रावलियों के अध्ययन के बाद भी उन्हें फंसाने जैसा कोई भी प्रारम्भिक सुबूत पत्रावली में काफी कोशिशो के बाद भी भाजपा सरकार जुटा नहीं सकी है ,,इसलिए अंदरुनी तोर पर ऐसा लगता है के इस मामले में ऐ सी बी शांति धारीवाल का नाम गवाह सूचि में डाल दे ,,,,,,,,,,,,,शांति धारीवाल के खिलाफ भाजपा सरकार की इस षड्यंत्र कारी कार्यवाही मामले में सभी कांग्रेस जनो से एक जुट होकर स्थाई संघर्ष करने का आह्वान मेने अपनी सोशल मिडिया पोस्ट पर किया था ,,मुझे ख़ुशी है के प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ने इसे गंभीरता से लिया ,,इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ,,सहित कई वरिष्ठ नेताओ से वार्ता की ,,कोटा में सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ से आज आयोजित पत्रकार वार्ता में आने का आह्वान किया और हमे ख़ुशी है के सभी कांग्रेसजन कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारे के साथ एक मंच पर एक साथ ,,,,पत्रकारों के सामने रूबरू हुए ,,और शान्ति धारीवाल के बचाव में एक साथ एक जुट आक्रामक मुद्रा में दिखे ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...