आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अक्तूबर 2015

अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद का अढ़सठवां जन्म दिन आज पुरे देश में उनके चहेतो ने धूमधाम से मनाया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद का अढ़सठवां जन्म दिन आज पुरे देश में उनके चहेतो ने धूमधाम से मनाया ,, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में कोटा संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में आज खुर्शीद अहमद के जन्म दिन पर अस्पताल में फल वितरण किये जबकि कई मरीज़ों को मुफ्त दवाये दिलवाई ,,,कोटा संभाग सचिव तबरेज़ पठान ,,सोशल मिडिया प्रभारी रशीद क़ादरी ,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,अरब अली अफगान ,,व्रिजीलियस हैरी ,,सरदार तेरेन्द्र पाल सिंह,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा सहित अल्पसंख्यक विभाग के कई कार्यकर्ताओं ने आज खुर्शीद अहमद के जन्म दिन पर अस्पतालों में फल वितरित किये ,,,,,,
एडवोकेट खुर्शीद अहमद सय्यद चेयरमेन आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग देश भर में कंग्रेस के प्रचार प्रसार के साथ अल्पसंख्यकों के हक़ों के प्रति उन्हें जागरूक कर उनका हक़ दिलाने के प्रयासों में जुटे है ,,खुर्शीद कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में बैठ कर देश भर के अल्सपंख्य्कों की समस्याएं सुनते है ,,उनके निस्तारण का प्रयास करते है जबकि अपनी वकालत के व्यवसाय के साथ कांग्रेस ज़िंदाबाद कैसे रहे इसकी भी पुरज़ोर जनता की अदालत में पैरवी करते है ,,,,एडवोकेट खुर्शीद अहमद सय्यद पन्द्राह अक्टूबर उन्नीस सो अड़तालीस को गुजरात में जन्मे इन्होने अहमदाबाद को अपनी कर्म भूमि बनाया और वकालत की पढ़ाई के बाद गुजरात में ही खुर्शीद ने समाज सेवा कार्यों के साथ वकालत शुरू की ,,,खुर्शीद वकालत के व्यवसाय में लोगों के मामले आपसी समझाइश निपटाने के प्रयासों में जुटे रहते ,,,लोगों के हक़ के लिए खुद का वक़्त और रुपया लगाकर संघर्ष करते ,,,,,खुर्शीद अहमद को इनके सेवा कार्यों को देखते हुए जनता ने वर्ष उन्नीस सो सत्यासी में एक मुश्त वोट देकर अहमदाबाद में म्युनिस्पल कोंसलर नियुक्त किया ,अपने वार्ड सहित पुरे अहमदाबाद के विकास और सौंदर्यकरण के लिए खुर्शीद ने खुला संघर्ष किया ,,,खुर्शीद अहमद अपने वकालत के फन में माहिर होने से गुजरात में कांग्रेस के क़ानूनी सलाहकार थे वोह चुनाव के आवेदन के साथ चुनावी पेचीदगियों में माहिर होने से कांग्रेस के संकट मोचक के रूप में पहचान बना चुके थे इसलिए कांग्रेस ने उन्हें गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महासचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी ,,कई ज़िलों के प्रभारी की हैसियत से विकट परिस्थितयों में भी कांग्रेस को मज़बूती देने के लिए खुर्शीद साहब ने संघर्ष किया और कांग्रेस को ज़िंदाबाद कर दिखाया ,,खुर्शीद तेज़ तर्रार एडवोकेट के अलावा मुखर वक्ता है ,,वोह आम लोगों की समस्याओं को उठाने में माहिर है खासकर गरीब ,,,दलित ,शोषित ,,उत्पीड़ित के मामलों को वोह इस तरह से उठाते है के हुकूमत को उनके हक़ उन्हें देना ही पढ़ते है ,,,उनके हुनर ,,उनकी क़ाबलियत ,,,कांग्रेस संगठन के प्रति उनका समर्पण ,,,,,,जनता में उनकी लोकप्रियता देखकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरपर्सन की ज़िम्मेदारी सौंपी और ,,एडवोकेट खुर्शीद अहमद सय्यद ने इनकी नियुक्ति के बाद देश भर में दौरे किये विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनाया ,,खुर्शीद ने देश भर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक मज़बूत टीम खडी की जो अभी कांग्रेस मूल संगठन की रीढ़ की हड्डी बनी हुई है ,,,,,खुर्शीद नियमित दिल्ली स्थित आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बैठते है देश भर से आये लोगों से मुलाक़ात करते है ,,उनकी समस्याएं ,,सुझाव सुनते है ,,उन्हें समस्या से कैसे नजात मिले इसके प्रयास करते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,खुर्शीद ने अल्सपंख्य्कों को हक़ दिलाने के लिए पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम के मॉनिटरिंग के नाम पर कई घोटाले पकड़े ,,,,सरकार की ज़्यादती के खिलाफ आवाज़ उठाई और पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम का अधिकतम लाभ आम अल्सपंख्य्कों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी खुर्शीद सय्यद ने बखूबी निभाई है ,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...