आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 सितंबर 2015

मुख्यमंत्री के खिलाफ वायदे के बाद भी अभिभाषक आवासीय कॉलोनी की आरक्षित दर पर प्लाट आंवटन की शर्ते संशोधित नहीं करने पर भयंकर आक्रोश नज़र आया

कोटा अभिभाषक परिषद की संघर्ष समिति की बैठक में आज वकीलों में भाजपा सांसद ,,विधायक ,,मंत्री ,,मुख्यमंत्री के खिलाफ वायदे के बाद भी अभिभाषक आवासीय कॉलोनी की आरक्षित दर पर प्लाट आंवटन की शर्ते संशोधित नहीं करने पर भयंकर आक्रोश नज़र आया और गुस्से में बिफरे सभी वकील साथियो ने एक स्वर में भाजपा के नेताओ का घेराव कर उन्हें उनके द्वारा किये गए वायदे याद दिलाने का कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया ,,,,अभिभाषक आवासीय कॉलोनी रानपुर कांग्रेस सरकार द्वारा आवंटित की गई थी जिसमे नगर विकास न्यास और अभिभाषक परिषद के सदस्यों को एक ही आरक्षित दर होने पर भी विकास शुल्क के नाम पर मनमाना शुल्क वसूल करने के मामले में टकराव की स्थिति बन गयी थी और वकीलों ने आंदोलन शुरू किया था ,,कांग्रेस सरकार के खिलाफ वकीलों के आंदोलन स्थल पर भाजपा के नेता ओम बिरला ,,भवानी सिंह राजावत ,,चन्द्रकान्ता मेघवाल ,,,प्रह्लाद गुंजल सहित कई नेताओं ने धरना स्थल पर आकर वकीलों को लिखित में ,,बोलकर ,,भाषण देकर ,,अख़बार में बयान देकर कांग्रेस सरकार द्वारा वकीलों को महंगी दरो पर भूखंड देने की खिल्ली उड़ाते हुए साफ तोर पर वायदा किया था के भाजपा की सरकार आने पर एक महीने में ही वकीलों की आवासीय कॉलोनी की दरे आरक्षित दरों से भी आधी कीमत में दिलवाए जाएंगे ,,, ,,खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया ने वकीलों की मांगो का समर्थन खुले मंच से आम सभा में किया था ,,,,भाजपा की सत्ता में आये नेताओं ने यहाँ तक कहा था के वकीलों को इतनी दूर प्लाट गलत दिए है हम तो हमारी सरकार आने पर एक रूपये टोकन पर नज़दीक ही सभी वकीलों को प्लाट दे देंगे ,,,भाजपा नेताओ को सत्ता में आये डेढ़ वर्ष से भी अधिक हो गया ,,अभिभाषक परिषद ने इन नेताओ से सेकड़ो मुलाक़ातें की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला ,,अब अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघु गौतम ,,महासचिव संजीव विजय की धैर्य संयम की सीमा समाप्त हो चुकी है ,,उन्होंने कहा के बात चीत बहुत हो ली अब हमे संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा ,,इस मामले में अभिभाषक परिषद की इक्यावन सदस्यों की एक संघर्ष समिति ,,ग्यारह सदस्यों की एडवायज़री कमेटी का गठन किया गया है ,,आज संघर्ष समिति की बैठक में अध्यक्ष रघु गौतम ,,महासचिव संजीव विजय ,,,अख्तर खान अकेला ,,लीलाधर अग्रवाल ,,,, महेश गुप्ता ,,राजेश अडसेला ,,चंद्रमोहन शर्मा ,,,राजेश शर्मा ,,नरेश शर्मा ,,,,नाजीमुद्दीन सिद्दीक़ी ,,,शार्लेट शामू ,,जितेंद्र पाठक ,,,रमेश कुशवाहा ,,रूपनारायण पारीक सहित दर्जनो वकील सदस्य शामिल थे जिन्होंने आवासीय दरों के मामले में भाजपा नेताओ के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...