आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 सितंबर 2015

शाबाश पुलिस ,,शाबाश कोटा जिला प्रशासन

शाबाश पुलिस ,,शाबाश कोटा जिला प्रशासन विकट परिस्थितयो के चलते सभी वर्ग ,,धर्म ,,समाजो ,,सियासी लोगों से समन्वय स्थापित कर कामयाब पबंधन ,,प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद ,,बधाई कोटा पुलिस और कोटा जिला प्रशासन के लिए तो बनती है है ,,,,,कोटा जो अति संवेदनशील क्षेत्र है पिछले दिनों किशोरपुरा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर पुलिस लाठी भाटा जंब और कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी के बाद माहोल में गर्माहट थी ,,,कोटा में इसके पहले पुलिस और प्रशासन के समक्ष कड़ी चुनौतियां थी ,,कोटा में मंत्रियो के दौरे ,,वी आई पी लोगों की यात्रा , ,,डेंगू ,,वायरल सहित कई महामारियों का प्रकोप ,,,क़ानून व्यवस्था ,,प्रदर्शन ही प्रदर्शन ,,,उर्दू के मामले को लेकर लाखो लोगों का जुलुस ,,,के दौरान कड़ी चोकसी और समन्वय के साथ चातुर्य कौशल प्रबंधन ,,,अपराध नियंत्रण ,,क़ानून प्रबंधन ,,, छात्र संघ के चुनाव ,रैलियां ,,धरने ,,प्रदर्शन ,,,वरिष्ठ अधिकारियो और मंत्रियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ,,रूटीन के प्रबंधन कार्य सभी तो पुलिस और जिला प्रशासन ने किये ,,सीमित साधन ,,राजनीतिक दबाव ,,,फिर सर पर अनंत चतुर्दर्शी का जुलुस ,,मेले की तय्यरियां ,,युथ कांग्रेस की आक्रामक रैली ,,ज़रा सोचिये पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोधाारा ,,पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज विशाल बंसल ,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ,,,अधीनस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारी ,जिला कलेक्टर डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ,,ऐ डी एम सुनीता दागा अन्य अधिकारी ,,कर्मचारी कितने दिनों से सो नहीं पाये होंगे ,,उनके घर परिवार त्यौहार पर उनके अवकास निरस्त कर दिए गए ,,फिर भी हमे गर्व है के कोटा पुलिस और जिला प्रशासन के कुशल समन्वय ने यह कठिन वक़्त व्यवस्थित और सुरक्षात्मक तरीके से निकल दिया ,,कहावत सही साबित हुई जब प्रशासन और पुलिस जागती है तभी जनता चेन से सोती है ,,,,,,,,अभी कोटा दशहरा की व्यवस्थाये है पुलिस प्रशासन को कोई आराम नहीं लेकिन न शिकायत ,,न चेहरे पर शिकन ,,सिर्फ काम ही काम ,,सिर्फ काम ही काम ,,,,ऐसे में कोटा पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ,,कोटा कलेक्टर ,,डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ,,कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल सहित सभी अधिकारियो ,,कर्मचारियों ,,पुलिस अधिकारी ,,कर्मचारियों के लिए बधाई और धन्यवाद तो बनता है सभी को बधाई ,,मुबारकबाद ,,इसी दुआ के साथ के कोटा में अमन चेन ,,क़ानून व्यवस्था सुकून के साथ बनी रहे ,,एक बार फिर बधाई ,,मुबारकबाद ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...