आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 सितंबर 2015

इन्ना लिल्लाहे व् इन्ना इलैहे राजेऊन ,

इन्ना लिल्लाहे व् इन्ना इलैहे राजेऊन ,,,,,,,,,,,,,,,ऐ खुदा तेरी अमानत थी तेरी सुपुर्दगी में देते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,एक अफ़सोस नाक खबर ,,मेरे फूफी के मंझले लड़के सय्यद राशीद हुसेन झालावाड़ आशियाना वालों का अचानक कुवैत में इंतेक़ाल हो गया है ,,उनकी इच्छा के मुताबिक़ उनका पार्थिव शरीर कल बृहस्पतिवार को झालावाड़ पहुंचेगा और शुक्रवार जुमे की नमाज़ के बाद जिस झालावाड़ की मिटटी में खेल कर सय्यद राशिद पले बढ़े उसी मिटटी में उन्हें सुपुर्द ऐ ख़ाक किया जाएगा ,,,,सय्यद राशिद हुसेन ग्वालियर के मशहूर पीर बाबा अब्दुल वली शाह के मंझले बेटे और झालावाड़ के मशहूर शायर राहत ग्वालियरी के छोटे भाई थे ,,,सय्यद राशिद झालावाड़ से मुंबई गए वहां फिल्म इंडस्ट्रीज़ में मेकअप मेन का कोर्स कर मशहूर मेक अप में बने पहले नीतू सिंह फिर ऋषि कपूर के मेकअप में रहे ,,दयारे मदीना फिल्म सहित कई फिल्मो में मेक अप का महत्वपूर्ण काम किया ,,,,,,सय्यद रशीद ने मुंबई में ही मिस इन्डिया से शादी की फिर वोह कुवैत में चले गए जहाँ कुवैत टी वी में वोह मेकअप निदेशक के पद पर कार्यरत थे ,,उनके पुत्र केसर मैनेजमेंट का कोर्स कर विदेश में ही कार्यरत है उनके दो पुत्र है ,,,एक हफ्ता पहले कुवैत में सय्यद रशीद झालावाड़ से जाने के बाद अपने फ्लेट में अकेले थे जहाँ उनकी गिरने से आकस्मिक मृत्यु हो गई ,,,,सय्यद रशीद अपनी छुट्टियां अपने पुराने दोस्तों के साथ झालावाड़ की सर ज़मीन से प्यार होने के कारण झालावाड़ में ही गुज़ारते थे और झालावाड़ में ही उन्होंने पाटन रोड पर आधुनिक साज सज्जा वाला बंगला आशियाना का निर्माण करवाया था जहाँ वोह निवास करते थे ,,,,,,,,,,,,,सय्यद रशीद की आकस्मिक मोत से मुंबई बॉलीवुड की मेकअप दुनिया ,,झालावाड़ और कोटा सहित कई स्थानो पर शोक की लहर दौड़ गई है ,,,सय्यद राशिद के पार्थिव शरीर को कुवैत से कल बृहस्पतिवार शाम लेकर झलावाद लेकर आएंगे जहाँ शुक्रवार को बाद नमाज़ जुमा उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द ऐ ख़ाक किया जाएगा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...