कोटा सहित राजस्थान में उर्दू अध्यापको को स्टफिंग पैटर्न के नाम पर हटाने
के मामले में तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान द्वारा ज़बरदस्त विरोध के बाद सरकार ने
भूल सुधारते हुए लगभग सभी स्थानो पर अध्यापको की नियुक्ति यथावत कर दी है
,,,,इस मामले में राजस्थान शिक्षा निदेशक सुआलाल की महत्वपूर्ण सकारात्मक
भूमिका रही है ,,जबकि कोटा कलेक्टर ,,कोटा पुलिस अधीक्षक ,,,गृहमंत्री
राजस्थान सरकार ,,मुख्य सचीव राजस्थान सरकार सहित सभी सियासी पार्टियो के
नेताओ की भी मदद रही है ,,,आज इस मामले में शिक्षा निदेशक
सुआलाल ने संबंधित आदेश भी जारी किये ,,सुआलाल निदेशक शिक्षा से जब आर पी
एस सी चयनित अध्यापको की नियुक्ति नहीं किये जाने की शिकायत की तो उनका
सकारात्मक जवाब था के इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट का स्थगन आदेश है और
चयनित लोग जल्दी ही अपना पक्ष हाईकोर्ट में रखकर इस बाधा को अगर दूर
करवाते है तो उन्हें भी तुरंत पोस्टिंग दे दिया जाएगा ,,सुआलाल निदेशक ने
कहा के अब स्कूलों में अभिभावकों और उर्दू के हमदर्दो को छात्र छात्राओ की
संख्या बढ़ाने की भी मशक़्क़त करना होगी ,,,,,,सुआलाल से जब कोटा सहित
राजस्थान के सभी स्कूलों में अध्यापको के इधर उधर होने से कुछ छात्रों
द्वारा विषय बदलने की शिकायत करते हुए उन्हें फिर से उर्दू विषय में
नामांकित करने की मांग की तो उन्होंने कहा के इस मामले में पन्द्राह सितमबर
अंतिम तारीख है सभी स्कूलों में अभिभावक या छात्र अपने संस्था प्रधान को
लिखित में दे दे तो उनका विषय उर्दू में नामांकित हो जाएगा
,,,,,,,,,,,,,,,अखतर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)