आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अगस्त 2015

टोंक रियासत का खोया हुआ अस्तित्व वापस लौटाने

टोंक रियासत का खोया हुआ अस्तित्व वापस लौटाने ,, टोंक रियासत के नवाबज़ादो को उनका खोया हक़ ,,मान ,,सम्मान दिलवाने के लिए अंजुमन ऐ खानदानी समिति में मोहम्मद अहमद खान भय्या भाई को जिताकर टोंक अंजुमन को मज़बूत बनाने के लिए क्षेत्रीय अंजुमन से जुड़े सभी लोगों ने मन बना लिया है ,,,,,साहबज़ादे मोहम्मद अहमद खान भय्या भाई वर्तमान में टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी चेयरमेन की हैसियत से अपनी खिदमात अंजाम दे रहे है ,,,भय्या भाई जो लोगो के दुःख सुख में हमेशा बिना किसी हिल हुज्जत ,,बिना किसी लालच के खड़े नज़र आते है उन्होंने टोंक वक़्फ़ सम्पत्ति को छुड़वाने के लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगा डाली है ,,,,रियासत काल की जामा मस्जिद का रूप निखारा है तो जामा मस्जिद की देखरेख के लिए आर्थिक स्थिति मज़बूत की है ,,टोंक वक़्फ़ में बेहिसाब रचनात्मक निर्माण कार्य हुए है जिसमे महिलाओ के लिए विशेष महिला बाज़ार ,,,,मुसाफिर खाना ,,,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित कई योजनाये शामिल है ,,,,,टोंक रियासत जिसका पुरे देश में दबदबा था ,,टोंक रियासत जिससे अंग्रेजी हुकूमत के पसीने आते थे आज उस टोंक रियासत से जुड़े शाही परिवार के लोग अपने अस्तित्व को तलाश रहे है ,,,शाही परिवार और इनसे जुड़े सदस्यों को न सरकार में कोई इज़्ज़त है ,,ना उनका अस्तित्व मज़बूत हो पाया है ऐसे में टोंक रियासत के अस्तित्व को बचाने ,,,टोंक रियासत के खोये हुए सम्मान को पुर्स्थापित करवाने ,,,टोंक रियासत से जुड़े साहबज़ादो को फिर से साहबजादा सम्मान सरकार से दिलवाने ,,सरकार में उचित पर्तीिनिधित्व दिलवाने ,,टोंक के इतिहास को फिर से ज़िंदा आकर टोंक के खानदानी परिवारों को ज़िंदाबाद करने के लिए अंजुमन से जुड़े लोग आगामी तीस अगस्त को टोंक में होने वाले चुनाव में मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्या भाई को एक मुश्त रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जिताने का संकल्प ले चुके है ,,,,भय्या भाई कहते है यह परिवार के चुनाव है इसमें लोकतान्त्रिक प्रणाली से मेरे अपने भी मेरे सामने है ,,में उन सभी का सम्मान करता हूँ क्योंकि वोह मेरे भाई है ,,भैय्या भाई कहते है के चुनाव के बाद आये नतीजों में उनके निर्वाचन होने पर वोह चुनावी कड़वाहट भुलाकर सभी प्रत्यक्ष्यों का सम्मान करते हुए अंजुमन की तरक़्क़ी और आत्मसम्मान के संघर्ष में उनके भी सुझाव लेकर टोंक रियासत को फिर से ज़िंदाबाद करेंगे ,,,और टोंक की खोई हुई अस्मत ,,खोया हुआ सम्मान फिर से लौटाने के लिए संघर्ष करेंगे ,,,वोह क्षेत्र में शिक्षा ,,रोज़गार ,,सामजिक कल्याण ,,सामजिक सुरक्षा ,,,राजनीतिक उचित पर्तीिनिधित्व ,,,,,राजकीय समारोह में अंजुमन खानदानियों के मान सम्मान के लिए सफलतापूर्वक सभी साथियों की मदद से काम करेंगे ,,,,,,,,,,,,,अखतर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...