आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अगस्त 2015

राजस्थान में कांग्रेस के जांबाज़ सिपाहियों

राजस्थान में कांग्रेस के जांबाज़ सिपाहियों ,,सभी को आदाब,,, सलाम ,,सतसिरी अकाल ,,,एक गुज़ारिश ,,एक इल्तिजा ,,,जैसा के आप सभी की जानकारी में है के राजस्थान की एक सो उन्तीस नगरपालिकाओं में चुनाव होने जा रहे है ,,,,सत्राह अगस्त को होने वाले इस चुनाव में ,,कांग्रेस एक जुट रही ,,,आप कार्यकर्ताओें ने समर्पण भाव से अगर अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस के हक़ में आपसी फुट ,,दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ राहुल गांधी ,,सोनिया गांधी ,,सचिन पायलेट का सपना पूरा करने के लिए काम किया तो निश्चित तोर पर राजस्थान की सभी नगरपालिकाओं में कांग्रेस ज़िंदाबाद होगी ,, कांग्रेस का बहुमत होगा ,,,,,,आप सभी जानते है ,,अच्छे दिनों का झूंठा नारा ,,,,,कालाधन वापसी का जुमला खुद भाजपाई स्वीकार कर चुके है ,,भाजपा की काठ की हांडी अब दुबारा चढ़ने वाली नहीं है ,,मेरे भाइयों बुज़ुर्गो ,,,,प्रदेश कांग्रेस के समर्पित ,,सजग और सतर्क सिपाहियों ,,खासकर अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओें उठो ,,एक जुट हो जाओ ,,,,पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस का झंडा उठाकर ,,कांग्रेस के टिकिट पर बने प्रत्याक्षी को ज़िंदाबाद कर दिखाओ ,,,,,,अपने अपने रिश्तेदार ,,दोस्त जो भी हो अगर नगरपालिका चुनाव क्षेत्रों में रहते है तो उन्हें फोन से ,,वाट्स एप्प से या फिर खुद संबधित निर्वाचन क्षेत्र में जाकर कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने के लिए तैयार करे ,,,,आपकी ताक़त कांग्रेस का संबल है ,,हमारी जीत का पैगाम है ,,,,,,तो आओ हम और आप सभी मिलकर शपथ ले के आगामी नगरपालिका चुनाव में सभी एक जुट होकर अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याक्षी को जिताकर सोनिया गांधी ,,राहुल गांधी ,,सचिन पायलेट के हाथ मज़बूत करे ,,सिर्फ कांग्रेस ही ऐसा संगठन है जो दलित ,,मुस्लिम ,,किसान ,,मज़दूरों ,,पीड़ित ,,शोषितों का उनका हक़ दे सकता है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,आपका भाई ,,,,,,,अलहाज निज़ाम कुरैशी ,,,,चेयरमेन ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जयपुर ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,advocate Akhtar khan Akela chairman kota sambhag

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...