आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अगस्त 2015

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के उर्दू विषय को पूर्ववत सभी स्कूलों में चालू रखने की मांग को लेकर प्रस्तावित दो सितम्बर के मोन जुलुस को भारी समर्थन मिल रहा है ,,आज यहां तहरीक ऐ उर्दू के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी की अध्यक्षता में सभी समाजो के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों की बैठक में सभी समाजो के पर्तीिनिधियों ने आंदोलन को तन ,,मन ,,धन के साथ हर हाल में भरपूर समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा के उर्दू हिन्दुस्तान की जुबां है और इस जुबां को स्कूली स्तर पर सरकार की किसी भी साज़िश का हम डट कर मुक़ाबला करेंगे ,,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के रफ़ीक़ बेलियम ने बैठक का संचालन किया बैठक में पंचायत अंसारियां ,,मंसूरियांन ,,फातेहान ,,सलमानी पंचायत ,,,, ,,राहीन पंचायत ,,पंचायत लुहरान ,,,,पंचायत घोसियांन ,,,,कुरैशी पंचायत ,,,,देसवाली समाज ,,शाह समाज सहित सभी पंचायतो के प्रतिनिधियों ने तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी को आश्वस्त किया के आगामी दो सितमबर को आयोजित उर्दू बचाओ अभियान के तहत मोन जुलुस में हज़ारो हज़ार लोग अनुशासित तरीके से पहुंचेंगे और जब तक सरकार स्कूलों में उर्दू विषय पूर्ववत शुरू कर अध्यापकों को पदस्थापित नहीं कर देती तब तक तहरीक के हर संघर्ष में सभी समाज साथ रहेंगे ,,, बैठक में लियाक़त अंसारी ,,रहीम खान ,,,,रज़ाक सलमानी ,,डॉक्टर ज़फर ,,,उमरुद्दीन ,,,रफ़ीक बेलियम ,,ज़ाकिर हुसेन ,,मुज़फ्फर रायींन सहित दर्जनो लोग शामिल थे ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...