आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अगस्त 2015

,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान द्वारा आगामी दो सितमबर को बरोज़ बुधवार आयोजित विशाल खामोश रैली

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में उर्दू विषय बंदकर उर्दू के अध्यापको के पद समाप्त करने के खिलाफ सरकारी स्कूलों में उर्दू यथावत रखने की मांग को लेकर ,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान द्वारा आगामी दो सितमबर को बरोज़ बुधवार आयोजित विशाल खामोश रैली की सभी तय्यरियां पूरी कर ली गई है ,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के को कन्वीनर अख्तर खान अकेला ने बताया कि ,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज सभी कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश जारी कर अमन और सुकून से खामोश प्रदर्शन के बारे में दिशा निर्देश जारी किये ,,,,,दो सितमबर को रैली सुबह नो बजे गुमानपुरा स्थित मल्टीपर्पस स्कूल से शुरू होकर खामोशी से अपने हाथो में उर्दू को बहाल करने की मांग की तख्तिया लेकर रैली में शामिल लोग अनुशासित तरीके से गुमानपुरा ,,केनाल रोड ,,गीताभवन ,,सरोवर टाकिज़ ,,जेन दिवाकर ,,अग्रसेन चौराहा ,,नयापुरा ,,महाराव भीम सिंह अस्पताल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे ,,जहां खामोश रैली को तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त अनवार अहमद अपनी मांगो के बारे में लोगों को बताएंगे ,,इसके बाद रैली का विसर्जन होगा सभी लोगो से आह्वान किया गया है के वोह शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए अपने अपने घरो पर पहुंचेंगे ,,इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग अपना कारोबार बंद रखेंगे ,,तहरीक का सभी समाजो ,,व्यापार महासंघ ,,राजनितिक दलों से जुड़े लोगों से आह्वान है वोह भी उर्दू के हक़ संघर्ष के लिए अपने अपने कारोबार बंद रखकर रैली में अपने सामाजिक रीतिरिवाजों से खामोश तरीके से शामिल होकर समर्थन दे ,,,,,,,,,,,,,दो सितमबर को निजी स्कूल बंद रहेंगे जबकि मुस्लिम समाज से जुड़े सभी लोग अपने अपने कारोबार बंद रखेंगे ,,,,,,,,तहरीक ऐ उर्दू के सरपरस्त ,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने सभी कार्यकर्ताओ को जागरूकता कार्यक्रम अलग अलग बस्तियों में चलाने के निर्देश दिए ,,उन्होंने कहा के उर्दू किसी धर्म ,,मज़हब की जुबां नहीं यह हिंदुस्तानी जुबां है इसका किसी सियासत से संबंध नहीं इसलिए सभी सियासी पार्टियों के इंसाफ पसदं लोग ,,सभी समाज ,,धर्मो के लोग उर्दू के हक़ के संघर्ष में शामिल होकर उर्दू को इंसाफ दिलाने में मददगार बने ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...