आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अगस्त 2015

खानदान ऐ अंजुमन अमीरिया के आज हुए चुनाव में इंसाफ और ईमानदारी की रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीत हुई

हिंदुस्तान भर में बहादुरी और इंसाफ की मिसाल ,,नवाबो की नगरी ,,तहज़ीब का शहर टोंक रियासत में खानदान ऐ अंजुमन अमीरिया के आज हुए चुनाव में इंसाफ और ईमानदारी की रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीत हुई ,, अंजुमन खानदानी अमीरिया के लोगों ने आज एक तरफ़ा वोट डालकर साहिबजादा मोहम्मद अहमद उर्फ़ भय्या भाई को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया है ,,भय्या भाई के पक्ष में आठ सो पचास से भी अधिक वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिध्वंधी को मात्र एक सो चार वोटो पर ही सब्र करना पढ़ा ,,,टोंक रियासत से जुड़े हर हाइनेस के खानदानी अमीरिया द्वारा बनाई गई अंजुमन में अध्यक्ष पद पर यह रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत है ,,,,अंजुमन टोंक के खंडानियो के हक़ ,,मान सम्मान के लिए संघर्ष के लिए काम करने वाली संस्था है ,,,,वर्तमान में टोंक में अंजुमन से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा लगातार उपेक्षित कार्यो से सभी सदस्य नाराज़ थे और वोह टोंक के विकास ,,टोंक के मान सम्मान और नवाबो की नगरी में अनुमन के खानदानी सदस्यों का वही पुरान मान सम्मान तलाश रहे थे जो मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्या भाई के निर्वाचन से लोगों के सपने पुरे होंगे ,,, मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्या भाई टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के चेयरमेन भी है जिन्होंने करोडो करोड़ रूपये की वक़्फ़ जायदादें कब्जेदारों से छुड़वाई है ,,वक़्फ़ सम्पत्तियों पर ऐतिहासिक निर्माण कार्य करवाकर वक़्फ़ सम्पती की वार्षिक आमदनी बढ़ी है ,,भय्या भाई वक़्फ़ सम्पत्ति के संघर्ष में जानलेवा हमले में घायल भी हुए है और झूंठे फौजदारी मुक़दमों का शिकार भी हुए है ,,लेकिन टोंक के विकास ,,सोंदर्यकर्ण और खानदानी साहिबजादों के हक़ संघर्ष से वोह पीछे नहीं हटे ,,उन्होंने टोंक में मदरसे ,,मुसाफिर खाने ,,,सहित कॉमर्शियल कोम्प्लेक्ष के निर्माण करवाये जबकि वक़्फ़ सम्पत्ति पर हिंदुस्तान का पहला महिला बाज़ार टोंक वक़्फ़ सम्पत्ति पर बनवाकर इतिहास बना दिया ,,टोंक के कब्रिस्तानों की हालात में सुधार हुए तो मदरसो में शिक्षा का माहोल बना ,,बेरोज़गारों को रोज़गार मिला ,,,टोंक की ऐतिहासिक जाम मस्जिद का भी ऐतिहासिक स्वरूप पूर्ववत लौटाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से उसका रंग रोगन कर चमकाया गया ,,,जामाँ मस्जिद के क्रिायेदारो के किराये में वृद्धि कर आमदनी में वृद्धि की गई ,,छात्र छात्राओ को स्कूल ड्रेस ,,किताबे ,,छात्रवृत्तियां दी गई जबकि बेवाओं को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक मज़बूती दी ,,,,टोंक में अभी वक़्फ़ सम्पत्ति पर काफी विस्तार और विकास की योजनाये चल रही है ,,, मोहम्मद अहमद खान भय्या भाई आज अंजुमन खानदानी अमीरिया के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ,,उन्होंने अपने निर्वाचन को सच्चाई ,,ईमानदारी की जीत बताते हेु टोंक के लोगों को विश्वास दिलाया है के वोह चुनावी कड़वाहट को भुलाकर छोटो को प्यार ,,बढ़ो को सम्मान की नीति के तहत सभी को साथ लेकर टोंक खानदानियो के हक़ के लिए संघर्ष करेंगे ,,,,टोंक के अंजुमन के सभी सदस्यों ने भय्या भाई की ऐतिहासिक जीत पर उनका स्वागत करते हुए टोंक की सड़को पर खुशियां बनाई और जुलुस निकाल कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया ,,,भय्या भाई की इस जीत से टोंक के विकास ,,सौंदर्यकरण और लोगों के रुके हुए काम जल्दी बिना किसी रुकावट के होने के रास्ते साफ़ हो गए है ,,,,,,,, मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्या भाई उनके परिवार ,,उनके दोस्त ,,अहबाब सर्मर्थकों को बधाई मुबारकबाद ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...