आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अगस्त 2015

उर्दू को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर कोटा सहित सभी ज़िलों में मोन जुलुस निकालकर विशाल प्रदर्शन करेंगे

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के आह्वान पर आगामी दो ,सितम्बर को उर्दू के हमदर्द राजस्थान के स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न नियमों के खिलाफ बंद की गई उर्दू को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर कोटा सहित सभी ज़िलों में मोन जुलुस निकालकर विशाल प्रदर्शन करेंगे ,,इस संबंध में आज तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की बैठक में सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की बैठक में फैसला लिया गया ,,,,,,,,,, तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की बैठक में आज सर्वसम्मति से राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा उर्दू के अध्यापकों के विधि विरुद्ध समाप्त किये गए पदो को पूर्ववत बहाल करने के पूर्ण आश्वासन और कोटा जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी शिक्षा अधिकारीयों द्वारा मांग करने के बाद भी अब तक पूर्ववत बहाल नहीं करने पर तहरीक की बैठक में सरकार के खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर करते हेु निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया ,,,बैठक में अब तक उर्दू के पद बहाल नहीं करने पर नाराज़गी जताते हुए सभी सदस्यों ने एक मत होकर आगामी दो सितम्बर को कोटा में उर्दू के हमदर्द और समर्थकों का एक विशाल मोन जुलुस कोटा गुमानपुरा स्थित मल्टीपर्पस स्कूल से गुमानपुरा ,,,गीताभवन ,,सरोवर टाकिज़ ,,,जेन दिवाकर ,,अग्रसेन चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंच कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का फैसला किया ,,,बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दो सितमबर को उर्दू के हमदर्द सभी लोग अपना कारोबार बंद रखकर उर्दू के अस्तित्व के इस मोन संघर्ष में शामिल होंगे ,,,,,,,,जुलुस को कामयाब बनाने के लिए तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की एक बैठक आगामी उन्तीस अगस्त को सुबह दस बजे कोटा जंगलीशाह बाबा परिसर में रखने की घोषणा की गई जिसमे कोटा शहर सहित संभाग के प्रबुद्ध लोगों सहित उर्दू के शायर ,,कवियों ,,साहित्त्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है ,,,बैठक में जुलुस को शांतिपूर्ण व्यस्थित तरीके से सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियां बनाकर ज़िम्मेदारियाँ भी दी गई जो सभी क्षेत्रो में जाकर जनजागरण अभियान चलायेंगी ,,,,बैठक में राजस्थान के सभी ज़िलों में लोगों से सम्पर्क कर दो सितमबर को सभी ज़िलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने के आह्वान करने का भी निर्णय लिया गया ,,,,,,,,,,,,बैठक में वक्ताओं ने कहा के हमारे सब्र का बहुत इम्तिहान हो चूका ,,हमारी वाजिब मांगो के मामले में सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं है इसलिए मजबूरी में यह क़दम उठाना पढ़ रहा है जो एक ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा ,,,,,,,,,,,,,,,,बैठक में स्कूल के उर्दू पढ़ने के इच्छुक छात्र छात्राओ ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्श की इच्छा ज़ाहिर की थी लेकिन इस संबंध में छात्र छात्रों को जिला कलेक्टर के नाम स्कूल के संस्था प्रधानो के ज़रिये आगामी इकत्तीस अगस्त को ज्ञापन देने की हिदायत देकर रुखसत किया गया ,,,बैठक की अध्यक्षता तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने की जबकि संचालन तहरीक के संयोजक एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने किया ,,,बैठक में नईमुद्दीन गुड्डू , खलील इंजीनियर ,,अज़ीज़ अंसारो ,,,अशफ़ाक़ हुसेन ,,,ज़फर चिश्ती ,,, साजिद खान अमीन खान ,,अज़ीम पठन ,एडवोकेट जमील अहमद ,,रईस नवाब ,,,ज़ाकिर हुसेन ,,शोएब खान ,,,,शफी खान ,,नायब क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद ,,सैफुल्ला भाई ,,आसिफ खान ,,,,मुज़फ्फर राईन ,,,रफ़ीक़ बेलियम ,,,ज़ाकिर रिज़वी ,,,,,मुजाहिद भाई ,,,शराफत हुसेन ,,,,,सहित कई लोग शामिल थे ,,,,,,,,,,,बैठक के तुरंत बाद बाद कोटा शहर क़ाज़ी की सरपरस्ती में तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान का एक शिष्ट मंडल कोटा कलेक्टर डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर से उनके निवास मिला और ज्ञापन सोंपु कर कोटा के सभी स्कूलों में पूर्ववत उर्दू के सभी पद बहाल करने की मांग की ,,,शिष्ट मंडल ने कलेक्टर को आगामी दो सितमबर को प्रस्तावित मोन प्रदर्शन की भी जानकारी दी ,,,,,,शिष्ट मंडल में शफी खान ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,अख्तर खान अकेला ,,ज़ाकिर हुसेन ,,,रईस नवाब शामिल थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...