आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अगस्त 2015

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के आह्वान पर आज जंगलीशाह बाबा महफ़िल खाने में उर्दू के छात्र छात्राओं ,,,उर्दू के अध्यापक ,,छात्र छात्राओं के अभिभावक और उर्दू के हमदर्दों की बैठक में स्कूलों में गैरकानूनी तरीके से उर्दू बंद करने के प्रयासों की सभी ने कठोर शब्दों में निंदा करते हुए सोमवार दस अगस्त को शाम चार बजे शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव कर उन्हें ज्ञापन देने का फैसला लिया गया ,,,,,,,,,,,,,,,,आज आयोजित बैठक में अध्यक्षीय पद से बोलते हुए तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने साफ़ अल्फ़ाज़ों में सरकार की उर्दू के खिलाफ रची गई साज़िश की कठोर शब्दों में आलोचना करते हुए कहा के राजस्थान के उर्दू के हमदर्द सरकार की इस मंशा को पूरी नहीं होने देंगे ,,,क़ाज़ी ऐ शहर ने कहा के राजस्थान के स्कूलों में उर्दू तहज़ीब बचाने के लिए उर्दू के सभी हमदर्दों के साथ मिलकर राजयव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है और सभी ज़िलों से तहरीक के इस आंदोलन को ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है ,,,उन्होंने कहा के सरकार अगर उर्दू विषय पूर्ववत बहाल करने पर राज़ी नहीं होती है तो कोटा सहित राजस्थान भर में उर्दू के हमदर्दों के साथ मिलकर सड़कों पर ऐतीहासिक प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे हज़ारो हज़ार लोग शामिल होंगे ,,,उन्होंने सरकार को चेताया के पहले भी कोटा सहित राजस्थान का अल्पसंख्यक समाज सड़कों पर हज़ारो हज़ार की तादाद में शानदार प्रदर्शन किया था ,,,,लेकिन यह आंदोलन पहले के आंदोलन से भी अधिक संख्या वाला होंगे और ऐसे किसी भी आंदोलन के लिए सरकार ज़िम्मेदार रहेगी ,,,,,,हरीक ऐ उर्दू राजस्थान के पदाधिकारियों के समक्ष उर्दू पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ,,,उनके अभिभावकों और उर्दू टीचर्स ने अपनी समस्याएं गिनाई और फैसला लिया के उर्दू के अध्यापक भी इस संघर्ष में शामिल रहेंगे जबकि उर्दू के छात्र छात्रा किसी भी कीमत पर उर्दू विषय बदल कर कोई दूसरा विषय नहीं लेंगे ,,इधर उर्दू छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अब सीधी तरह से तहरीक ऐ उर्दू के आंदोलन से जुड़ गए है और अपने अपने क्षेत्रों में जागरण अभियान चलाएंगे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कार्यक्रम का संचालन तहरीक के ज़िम्मेदार मुज़फ्फर राहीन ने किया जबकि बैठक में अज़ीम पठान ने भी जोशीले भाषण में सरकार की कारगुज़ारियों की पोल खोलते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान किया ,,बैठक में तहरीक के ज़ाकिर खान ,,सैफुल्ला भाई , रफ़ीक़ बेलियम ,शफी खान ,,मोहम्मद शफी सहित कई ज़िम्मेदारां ने आह्वान किया के इस तहरीक से सभी साहित्यकारों ,,उर्दू के हमदर्दों ,,,शायरों को भी जोड़ा जा रहा है ,,,,,,बैठक में सोमवार शाम चार बजे गुमानपुरा स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कोटा का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव कर ज्ञापन देने का फैसला किया गया ,,फैसले के तहत सभी उर्दू के हमदर्द ,,अध्यापक ,,,छात्र छात्राएं ,,अभिभावक सोमवार को तीन बजे वल्लभनगर स्थित सोफिया स्कूल के पास जंगलीशाह बाबा परिसर में एकत्रित होंगे फिर सभी एक साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे ,,,,,,,,,,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान ज़िम्मेदारांन की आगामी रणनीति के बारे में विचार विमर्श के लिए कल रविवार सुबह दस बजे टिपटा अल्लामा इक़बाल लाइब्रेरी भवन में बैठक रखी गई है ,,इस बैठक की अध्यक्षता शहर क़ाज़ी कोटा करेंगे ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...