आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अगस्त 2015

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुप्रीमो सचिन पायलेट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुप्रीमो सचिन पायलेट राजस्थान के नगरपालिका चुनाव में कड़ी नज़र रखे हुए है ,,,टिकिट वितरण में धांधली ,,बागियों को समर्थन सहित सभी मुद्दों पर सचिन पायलेट ने अपने तरीके से संबंधित ज़िलों में प्रभारियों के अलावा पृथक से रिपोर्ट तैयार करवाई है और चुनाव नतीजों के बाद इस मामले में क्षेत्रीय कांग्रेस जन ,,,ज़िम्मेदार कोंग्रेसियों की गुटबाज़ी सहित प्रभारियों के नौसीखियेपन पर उनकी भी सख्ती से क्लास ली जायेगी ,,सचिन पायलेट कार्यकर्ताओं के लिए विनम्र लेकिन अनुशासन हींन कार्यकर्ताओं के लिए सख्त है ,,,,सचिन पायलेट सहित सभी कांग्रेस जनो की पहली प्रार्थमिकता बागियों को शांत कर हर जगह कांग्रेस का बोर्ड बनाकर कांग्रेस ज़िंदाबाद करना है ,,,,,पिछले दिनों सचिन के कोटा अल्प प्रवास पर सचिन इस मामले में चिंतित लेकिन जीत के प्रति आश्वस्त और गुटबाज कांग्रेस जनो के खिलाफ कार्यवाही मामले में द्रढ संकल्प नज़र आये ,,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुप्रीमों सचिन पायलेट ने खुद को सहज ,,सरल ,,,,,आम कार्यकर्ताओें के साथ घुल मिलकर उनके दुःख दर्द तलाश कर उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाने वाला बना लिया है ,,,उनकी सहजता ,,सरलता का ही नतीजा है के वोह आज राजस्थान में कांग्रेस के युवा आइकॉन बन गए है ,,उनका ग्लैमर ,,उनके प्रति कार्यकर्ताओं का समर्पण तो है ही साथ ही कार्यकर्ताओें को सचिन से उचित प्रतीिनिधित्व ,,पक्षपात रहित न्यायिक नीति की भी उम्मीदें बंधी है ,,,,,राजस्थान में नगरपालिका चुनाव के बाद आश्चर्यजनक तरीके से पार्टी में गम्भीर बदलाव होने जा रहे है ,,,,,,,क्रियाशील वफादार लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित कर उसमे स्थान दिया जाएगा जबकि जिला कमेटियों में भी तदर्थ बदलाव होने का प्रयोग किये जाने पर विचार है साथ ही गुटबाज़ी फैलाकर नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचने वाले कथित क्षेत्रीय शीर्ष नेताओ की भी खेर नहीं है ,जबकि लुंज पुंज प्रभारियों सहित ,,टिकिट धांधलियों के आरोपी प्रभारियों से भी सचिन पायलेट सख्ती से निपटने का मन बना चुके है ,,,,,,,,,,,,,,सचिन पायलेट का एक ही सपना है गुट बाज़ी खत्म हो कांग्रेस ज़िंदाबाद हो ,, कांग्रेस के अनुशासन का डंडा मज़बूत हो ,,सचिन के इस सपने को साकार करने में धीरज गुर्जर ,,,,दानिश अबरार , पंकज मेहता ,महेश शर्मा ,,अर्चना शर्मा ,,विक्रम वाल्मीकि ,,रमाबजाज ,,,सुशील शर्मा ,, अल्पसंख्यक विभाग के हाजी निज़ाम कुरैशी सहित उनकी टीम के कई लोग कंधे से कंधा मिलाकर प्रयासों में जुटे है और यह सभी लोग प्रभारी गुरुदास कामत ,,,सह प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद बेग के निर्देशो के तहत कांग्रेस के हक़ में माहोल गर्म कर कांग्रेस को ज़िंदाबाद करते हुए कांग्रेस से नाराज़ होकर अलग हुए दलित ,,अल्पसंख्यक ,,सहित सभी समाजों के वोटर्स और प्रतिनिधियों को अपने साथ जोड़ने की कामयाब कोशिश कर रहे है ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...