पूर्व
मंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता शान्तिकुमार धारीवाल की धर्मपत्नी कोमल
धारीवाल के आकस्मिक निधन पर आज राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और
नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई ,,कोमल धारीवाल के निधन पर उन्हें अश्रुपूर्ण
श्रद्धांजलि देने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष
सचिन पायलेट अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर कोटा पहुंचे ,,उन्होंने किशोरपुरा
स्थित मुक्तीधाम पर कोमल धारीवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी ,,,सचिन पायलेट को जब मेने
कोमल धारीवाल की सहज हृदयता ,,समर्पण के बारे में बताना चााहा तो सचिन
पायलेट ने रुंधे हुए गले से कहा के कोमल जी से में कई बार मिला हूँ और में
उनकी सहजता ,,सरलता ,,निर्मलता और विनम्रता का क़ायल रहा हूँ ,,सचिन पायलेट
,,किशोरपुरा मुक्तीधाम से सीधे ,,, सवाईमाधोपुर के लिए रवाना हो गए
,,,,कोमल धारीवाल को श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत भी
सड़क के रास्ते से कोटा पहुंचे उन्होंने शान्ति धारीवाल को सांत्वना दी और
कोमल धारीवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
,,,पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीना ,,पूर्व सांसद महेश जोशी
,,,राजेन्द्र पारीक ,,डॉक्टर चन्द्रभान ,,,,जितेंद्र प्रसाद ,,रामकिशन
वर्मा ,,प्रहलाद गुंजल ,,भवानी सिंह राजावत ,,हरिकृष्ण बिरला छोटा भाईसाहब
,,,,,,,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,पंकजमेहता ,,सहित राजस्थान के अधिकतम
पूर्वमंत्री और पार्टी के पदाधिकारी सहित कोटा के सभी गणमान्य नागरिक
,,पत्रकार ,,,अधिकारी ,,डॉक्टर ,,साहित्यकार ,,पार्टी के कार्यकता मौजूद थे
,,हज़ारों की तादाद में लोगों ने कोमल धारीवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किये
,,,,,,,,,,कोमल धारीवाल के तिये की बैठक रविवार नो अगस्त को सुबह साढ़े
ग्यारह बजे दादाबाड़ी स्थित दान बाढ़ी में रखी गयी है ,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर
खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)