तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त क़ाज़ी ऐ शहर कोटा हाजी अनवार अहमद के 
नेतृत्व में राजस्थान के स्कूलों से उर्दू खत्म करने के खिलाफ एक प्रतीनिधी
 मंडल मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के कोटा आगमन पर मिलेगा ,इस मामले में  
जिला प्रशासन को  पूर्व सुचना दी जा रही है ,,मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया 
आगामी चोवदाह ,,पन्द्राह अगस्त को कोटा में ही रहेंगी ,,,,,तहरीक ऐ उर्दू 
राजस्थान की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया ,,बैठक में कल सोमवार दस अगस्त
 को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
 मामले में भी शानतिपूर्ण प्रदर्शन मामले में  निर्देश जारी किये गए 
,,,बैठक में निर्णय लिया गया के राजस्थान के हर ज़िले में तहरीक ऐ  उर्दू 
राजस्थान की जिला कमेटियां आगामी पच्चीस अगस्त तक घोषित कर दी जाएंगी और 
आगामी सत्ताईस तारीख तक अगर सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है तो रिवीव 
बैठक में राजस्थान के सभी जिला कमेटियों से सम्पर्क कर सरकार आपके द्वार के
 वक़्त सरकार के कोटा  आगमन पर विशाल शांतिपूर्ण प्रदर्शन की तैयारियों को 
अंतिम रूप दिया जाएगा ,,,,उर्दू को ज़िंदा रखने के लिए इस प्रदर्शन में सभी 
साहित्यकार ,,उर्दू  हमदर्द शामिल होंगे और प्रदर्श की तैयारियों में कोशिश
 की जायेगी के यह प्रदर्शन राजस्थान की सड़को पर अब तक का होने वाला सबसे 
बढ़ा ऐतिहासिक प्रदर्शन हो ,,इसके लिए तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की तैयारियां 
पूरी है ,,बैठक में लगातार सरकार के प्रतियन्धियों से सम्पर्क में रहकर 
लोकतांत्रिक तरीके से राजस्थान में उर्दू को यथावत रखने ,,खाली पद भरने 
,,गुजराल  कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग पर चर्चा  करते रहने पर 
भी विचार हुआ ,,लेकिन अगर बातचीत से कोई हल नहीं निकला तो मजबूरी में विशाल
 प्रदर्शन का निर्णय करना ही होगा  जिसकी ज़िम्मेदारी राजस्थान सरकार की 
होगी ,बैठक में तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की कमेटी का विस्तार किया गया जिसमे
  एडवोकेट अख्तर खान अकेला कन्वीनर ,,,अमीन खान ट्रेज़रार ,,नायब क़ाज़ी ज़ुबेर
 अहमद ,,,ज़ाकिर हुसेन ,,रईस नवाब ,,नजीमुद्दीन सिद्दीक़ी ,,मोहम्मद शफी  
,,,नईम फलाही ,,सैफुल्ला भाई ,,मुज़फ्फर राहीन को नामज़द किया गया जो सरपरस्त
 शहर क़ाज़ी अनवार  अहमद से मशवरा कर उनके निर्देशानुसार अपने साथियों के साथ
 मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाने के प्रयास करेंगे 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान का शीघ्र ही पोस्टर 
प्रचार अभियान शुरू होने जा रहा है जिसमे सभी उर्दू के हमदर्द शामिल होने 
,,ध्यान रहे अब तक इस मामले में तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के लोग लोकतांत्रिक
 तरीके से ज़रिये जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को अपनी बात 
पहुंचा चुके है ,,कोटा सांसद ओम बिरला ,,कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा 
,,कोटा उत्तर विधायक प्रह्लाद गुज्नल ,,,लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत 
,,,,,,,,,,विधायक हबीबुर्रहमान ,,,,,,,,,शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी 
,,,,,,,,,,,,,राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच कोटा शाखा की श्रीमती मधु शर्मा 
,,,,,राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच के राष्ट्रिय मार्गदर्शक प्रेरक इन्द्रेश 
कुमार सहित कई विधायकों ,,अधिकारीयों से वार्ता की जा चुकी है ,,खुद निदेशक
 शिक्षा विभाग सुआ लाल से कोटा आगमन पर विस्तृत चर्चा हुई जिन्होंने ने भी 
उर्दू विषय के मामले में की गई कार्यवाही को नियमों के खिलाफ बताते हुए हाल
  ही में मांगे गए नए प्रस्ताव के तहत पुनर्समीक्षा के बाद कार्यवाही के 
निर्देश देने का आश्वासन दिया है ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा 
राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)