आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अगस्त 2015

आवासीय योजना की आरक्षित दर के अलावा विकास शुल्क की राशि वसूली के मामले में सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है ,,,,

कोटा अभिभाषक परिषद शिष्ठ्मंडल को आज ज़िलाकलेक्टर डॉक्टर रवी कुमार सुरपुर ने अभिभाषक आवासीय योजना की आरक्षित दर के अलावा विकास शुल्क की राशि वसूली के मामले में सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है ,,,,,,,,,,कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुगोतम ,,महासचिव संजीव विजय ,,,,,,अख्तर खान अकेला ,,प्रमोद शर्मा ,,लीलाधर अग्रवाल ,,,कोषाध्यक्ष रामगोपाल चतुर्वेदी ,,नरेश शर्मा सहित कई वकीलों ने आज जिला कलेक्टर कोटा को वकील आवासीय कॉलोनी मामले में दरो को लेकर चल रहे गतििरोध को दूर करने की जिला कलेक्टर से मांग की मांग की और जिला कलेक्टर के ज़रिये मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया के नाम ज्ञापन भी सौंपा ,,जिला कलेक्टर ने वार्ता के समय नगर विकास न्यास के सचिव सहित कई अधिकारीयों को पत्रावली सहित तलब किया था ,,,अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम ने जिला कलेक्टर को बताया की वकीलों की आवासीय कॉलोनी दो सो अठावन रूपये प्रति वर्ग फिट आरक्षित दर पर दी गई है ,जबकि नगर विकास कर्मचारियों को आरक्षित दर दो सो अठ्ठावन से आधी दर में भूखंड दिए गए है जबकि विकास शुल्क के नाम पर वकीलों से अतिरिक्त मनमाना शुल्क जोड़कर वसूली का तखमीना बनाया गया है ,,,,रघु गौतम ने कहा के इस क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के अलावा नगर न्यास की दूसरी योजनाये भी है ऐसे में वकीलों से विकास शुल्क के नाम पर चौथ वसूली मनमानी कार्यवाही है ,,,जिला कलेक्टर कोटा ने वकीलों के शिष्ठ मंडल को धैर्य और संयम से सूना ,,न्यास अधिकारी कर्मचारियों से क्रॉस सवालात किये ,,दस्तवेजात देखे ,,और प्रशासनिक समझ बुझ से फैसला सुनाते हुए कहा के वकीलों की इस समस्या के मामले में विकास शुल्क खत्म कर केवल आरक्षित दर पर आवासीय भूखंड देने का प्रस्ताव समीक्षा कर राज्य सरकार को बनाकर भेजा जाएगा और इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार ही करेगी क्योंकि पूर्व के निर्णय को बदलने का कोटा स्तर पर अधिकार नहीं है जिला कलेक्टर ने ,इसी दौरान नगर विकास न्यास सचिव सहित अन्य अधिकारीयों को भी पूर्व में ही तलब कर रखा था ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कोटा जिला कलेक्टर की प्रशासनिक सूझ बुझ से सभी अभिभाषक प्रभावित थे जबकि अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम चलने फिरने असमर्थ होने पर भी अभिभाषक आवासीय योजना की दरो के गतििरोध को खत्म करने की वार्ता में विकट परिस्थितियों में भी मौजूद रहे ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...