आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जुलाई 2015

कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने कहा के रोज़ा अच्छाई और बुराई के बीच एक जंग है ,,रोज़ा अच्छाई का बुराई के खिलाफ जेहाद है

कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने कहा के रोज़ा अच्छाई और बुराई के बीच एक जंग है ,,रोज़ा अच्छाई का बुराई के खिलाफ जेहाद है ,,,शहर क़ाज़ी आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता और नवनियुक्त महासचिव श्रीमती पूनम गोयल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रोज़ा अफ्तार कार्यक्रम में जंगलीशाह बाबा परिसर में रोजेदारों को सम्बोधित कर रहे थे ,,उन्होंने कहा के रोज़े का मतलब केवल भूखे प्यासे रहना नहीं ,,हाथ से गलत काम ना होने दो ,,पैरों से गलत रास्तों पर न चलो ,,दिमाग से गलत न सोचो ,,,आँखो से बुरा मत देखो ,, कानो से बुरा मत सुनो ,,शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने कहा के रोज़ा रूह का शुद्धीकरण करता है और बुराई के खिलाफ अच्छाई की लड़ाई की जीत के बाद ईद का जश्न एक ख़ुशी के रूप में होता है ,,,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ने कहा के रोज़ा मुस्लिम भाइयों के लिए नेकी और इबादत का महीना है पंकज मेहता ने माहे रमज़ान की सभी को मुबारकबाद भी दी ,,कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव श्रीमती पुनम गोयल ने कहा के हमारे भी पुरुषोत्तम का माह है और इसमें रमज़ान का मिलन क़ौमी एकता का संगम है , कार्यक्रम का संचालनं साजिद जावेद ने किया जबकि धन्यवाद ललित चित्तोडा ने दिया ,इफ्तार पार्टी में दूरदराज़ से सैकड़ों लोग उपस्थित थे खास तोर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ,,,,डॉक्टर ज़फर ,,हाजी अज़ीज़ जावा ,,अज़ीज़ुल्ला खान ,,मोहम्मद मिया ठेकेदार ,,लियाक़त अली ठेकेदार ,,गफ्फार मिर्ज़ा चाँद शेरी ,,अतीक खान ,,बाबू खान ,लियाक़त अली अंसारी ,,,इन्साफ आज़ाद ,,,डॉक्टर ऍन डी पठान ,,,,,उमर सी आई डी ,,,,,पूनम गोयल ,,,,,रहीम खान ,,,,,,,,क़य्यूम अली ,,असलम रोमि ,,मोहम्मद हुसेन मिसकॉल पार्षद ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ,,,श्रीमती पूनम गोयल और पंकज मेहता ने कोटा शहर क़ाज़ी अनवर अहमद का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...