आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जुलाई 2015

,,उर्दू बचाओ तहरीक ,,,,,,,के पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक आगामी दो अगस्त रविवार को उर्दू बचाओ तहरीक के प्रदेश सरपरस्त ,,क़ाज़ी ऐ शहर कोटा अलहाज अनवार अहमद की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित होगी

राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा उर्दू विषय को टारगेट बनाकर उर्दू अध्यापको के पद समाप्त कर स्कूलों में उर्दू खत्म करने के प्रयासों के खिलाफ ,,उर्दू बचाओ तहरीक ,,,,,,,के पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक आगामी दो अगस्त रविवार को उर्दू बचाओ तहरीक के प्रदेश सरपरस्त ,,क़ाज़ी ऐ शहर कोटा अलहाज अनवार अहमद की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित होगी ,,,,,,,,,,,,,,,,,उक्त निर्णय आज तहरीक के कोर कमेटी सदस्यों की बैठक में लिया गया ,,बैठक में समिति के सदस्यों ने एक जुट होकर सभी उर्दू के हमदर्दों को साथ लेकर उर्दू के हक़ की इस लड़ाई को शांतिपूर्ण तरीके से समर्पण भाव से लड़ने का सर्वसम्मत फैसला लिया ,,,,बैठक में सभी सदस्यों के विचार जानने के बाद कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने कहा के राजस्थान में जहा उर्दू विषय के पद समाप्त कर उर्दू खत्म करने के प्रयास किये गए है उन सभी स्थानो पर उर्दू विषय बहाल करने ,,,जहाँ उर्दू के पूर्व स्वीकृत पद है और नियुक्ति के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उर्दू व्याख्याताओं को चयनित करने के बाद भी नियुक्तिया नहीं दी गई है उनकी नियुक्ति होने तक ,,,,स्कूलों में दस छात्रों की संख्या होने पर उर्दू विषय खोलने के नियम को लागू करने तक तहरीक का आंदोलन जारी रहेगा ,,,,,,,बेठक कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने फैसला सुनाते हुए कहा के इसके लिए चरणबद्ध तरीके से शांतिपूर्ण रवय्या अपनाकर ज़िलाकलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदया को ज्ञापन दिया जा चुका है ,,लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आये है ,,इसलिए राजस्थान भर के विभिन्न ज़िलों के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक आगामी दो अगस्त को सुबह ग्यारह बजे मोटी डुंगरी रोड स्थित जयपुर मुसाफिर खाने में रखी गयी है ,,इस बैठक में राजस्थान के सभी ज़िलों के प्रबुद्ध प्रतीनिधी शामिल होंगे ,,,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवर अहमद ने निर्णय दिया की बैठक के बाद लिए गए निर्णयों की जानकारी देने और उर्दू के साथ पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के मामले में इंसाफ के संघर्ष की कार्ययोजना बताने के लिए जयपुर पिंक सीटी प्रेस क्लब में दो अगस्त को ही शाम तीन बजे पत्रकार वार्ता आयोजित कर पत्रकारों से रूबरू होंगे ,,जबकि दूसरे दिन प्रबुद्ध लोगों का शिष्ठ मंडल मुख्यमंत्री महोदय ,,, शिक्षा मंत्री महोदय से मिलकर राजस्थान में उर्दू विषय सभी स्कूलों में यथावत रखने , चनयंित लोगों की ,नई नियुक्तियां शीघ्र करने ,,और दस छात्रों पर उर्दू विषय खोलने के नियमों को लागु करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा ,,कोटा शहर क़ाज़ी ने साफ शब्दों में कहा के उर्दू तहरीक इस आंदोलन को राजस्थान भर में शनातिपूर्ण तरीके से मांगे पूरी होने तक जारी रखेगी ,,इसके लिए हर ज़िले में जंगी प्रदर्शन की तैयारियां चल रही है खासकर कोटा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के वक़्त ऐतिहासिक प्रदर्शन की तैयारियां चल रही है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,बैठक में हाफिज मंज़ूर ,,अनीस अंसारी ,,,,मुज़फ्फर राईन ,,,,मोहम्मद शफी ,,इलियास अंसारी ,,,इमरान खान ,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,नजीमुद्दीन एडवोकेट ,,,,,,,नायब क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद ,,अमीन खान ,,,,,,,शफी खान ,,अज़ीज़ अंसारी ,,,समीउल्ला अंसारी ,,,,,वेलफेरयर पार्टी ,, पॉपुीलर फ्रंट ,,एस डी पी आई ,,कांग्रेस ,,भाजपा के पदाधिकारियों सहित सभी तंजीमों के पदाधिकारी प्रतिनिधि शामिल थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...