आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जुलाई 2015

उर्दू के सभी हमदर्द ,,सभी जाती ,,सभी धर्म से जुड़े लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन में मददगार है

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर उर्दू के साथ किये जा रहे मनमाने सुलूक के खिलाफ राजस्थान के उर्दू के सभी हमदर्द ,,सभी जाती ,,सभी धर्म से जुड़े लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन में मददगार है और सरकार ने वक़्त रहते कोई सकारात्मक फैसला लेकर उर्दू विषय स्कूलों में बहाल नहीं किया तो राजस्थान में जल्दी ही बढ़ा आंदोलन होगा जिसमे राजस्थान बंद और कोटा सहित सभी ज़िलों में शांतिपूर्ण तरीके से चक्काजाम प्रदर्शन होगा ,,,,,,,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद आज अल्लामा इक़बाल लाइब्रेरी में कोटा शहर के प्रबुद्ध लोगों के समक्ष सभी के विचार जानने के बाद फैसला सूना रहे थे ,,,,कोटा शहर क़ाज़ी ने राजस्थान में उर्दू के साथ जो सुलूक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है उसे गंभीरता से लेते हुए कठोर शब्दों में सरकार की ऐसी किसी भी कार्यवाही का हर तरह से विरोध करने का निर्देश दिया है ,,,,कोटा शहर क़ाज़ी ने इस संबध में आज राजस्थान के सभी ज़िलों में प्रबुद्ध लोगों से भी बातचीत की और अगस्त माह के पहले सप्ताह में जयपुर में राजस्थान के सभी प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित कर ,,माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन देने ,,राजस्थान में उर्दू बचाने की मुहीम में शामिल लोगों के साथ विचाविमर्श के बाद राजस्थान बंद का आह्वान करने और विरोध प्रदर्शन में शांतिपूर्ण तरीके से चक्काजाम प्रदर्शन जैसे आंदोलन की घोषणा करने के मामले में विचार किया जागेगा ,,कोटा शहर क़ाज़ी की सदारत में ,,राजस्थान में ,,,,,तहफ़्फ़ुज़ ऐ उर्दू ,,,,का गठन कर कोर कमेटी का गठन किया जिसमे नईमुद्दीन गुड्डू ,,,इलियास अंसारी ,,,शफी मोहम्मद ,,रफ़ीक़ बेलियम ,,,मुज़फ्फर रायींन ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,शफी खान ,,, शोएब अख्तर ,,रिज़वान भाई , ,,,खलील इंजिनियर ,,अमीन खान ,,नवेद भाई ,,,मौलाना रौनक ,,हाफिज रशीद क़ादरी ,,,मौलाना अलाउद्दीन सहित कई लोगों को शामिल किया ,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज उर्दू विषय के खिलाफ चल रही साज़िश को रोकने और उर्दू पूर्ववत बहाल करने के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के कार्यालय पर टेलीफोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जहाँ उनके निजी सहायक श्री गजानंद ने उनका मीटिंग में होंगे बताया ,,शहर क़ाज़ी ने इस मामले में झलावाड में श्रीमती वसुंधरा सिंधिया के नज़दीकी और उर्दू के हमदर्द समाजसेवक असद अनवर बनास स्टोन से भी वार्ता की ,,जबकि जयपुर में क़ाज़ी जनाब खालिद उस्मानी ,,अजमेर शरीफ दरगाह के निज़ाम ,,,,,,,जोधपुर के अतीक भाई सहित कई ज़िलों के ज़िम्मेदार लोगों से बात की ,,,इधर कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष इन्द्रेश कुमार से भी फोन पर वार्ता कर उन्हें इस मामले में हालातों से आगाह करते हुए सरकार में बैठे शिक्षा मंत्री से वार्ता कर हस्तक्षेप करने की मांग की ,,इन्द्रेश कुमार ने इस मामले में सकरात्मक आश्वासन भी दिया है ,,बैठक में कोटा की सभी तंजीमों के सदस्य ,,,प्रबुद्ध समाजसेवी ,,,,,,कांग्रेस ,,भाजपा ,,एस डी पी आई ,,,वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इण्डिया ,,,पॉपुलर फ्रंट सही कई समाजसेवक शामिल थे ,,,,, ,,ध्यान रहे उर्दू सहित दूसरे विषयों को लेकर शिक्षा विभाग में जो मनमानी हो रही है वोह भाजपा के भी विधायक और सांसद को मंज़ूर नहीं है ,,इस मामले में कोटा विधायक प्रह्लाद गुंजल ,,,कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ,,,भवानी सिंह राजावत ,,,अल्पसंख्यक भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष रशीद अंसारी ,,अमीन पठान ,,,,,विधायक हबीबुर्रहमान ,,राजस्थान अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारुन खान ,,,सहित कई कई विधायक ,,सांसद और भाजपा के पदाधिकारी उर्दू सहित दूसरे विषयो के मामले में सरकार की कार्यवाही को गलत क़रार दे चुके है ,,,राजस्थान के सभी ज़िलाकलकेटर भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में दिए गए विषयवार आंकड़ों के साथ चिंतित नज़र आये ,,,,, ,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट इस मामले में राजयपाल को ज्ञापन दे चुके है जबकि भाजपा और कांग्रेस का अल्सपंख्य्क विभाग इस मामले में चिंतित है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...