आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जुलाई 2015

हिंदुस्तानी मादरी जुबां ,,,,उर्दू

हिंदुस्तानी मादरी जुबां ,,,,उर्दू ,,,बचाओ संघर्ष समीति के रफ़ीक़ अहमद ,,तबरेज़ पठान कोटा शहर के उर्दू हमदर्दों के साथ मिलकर कल चोईस जुलाई शुक्रवार को बाद नमाज़ जुमा,, ज़िलाकलेक्टर के ज़रिये राजस्थान के स्कूलों में उर्दू विषय बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे ,,,,,,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कोटा के सभी अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं और उर्दू साहित्य के हमदर्दों से आह्वान किया है के वोह दलगत राजनीति से अलग हठकर ,,धर्म ,,,समाज,,जाति के भेदभाव को भुलाकर उर्दू विषय स्कूलों में बचाने के लिए हर लिए हर स म्भ्व सम्भव प्रयास और आंदोलन में जुट जाएँ ,,,,,,,,,,,,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय प्रभारी महासचिव प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने इस संबंध में कहा के उर्दू जुबां हिन्दुस्तान की ज़ुबान है यह किसी जाति ,,किसी धर्म की ज़ुबान नहीं ,,फिर यह सरकार ,,सरकार में बैठे संकीर्ण विचारधाराओं के लोग बदले की भावना से उर्दू के साथ खिलवाड़ कर रहे है जो राजस्थान के किसी भी समाज को गले नहीं उत्तर रहा है ,,,,,उर्दू बचाओ संघर्ष समीति के रफ़ीक़ भाई ने आह्वान किया है के कोटा के सभी प्रबुद्ध लोग जो किसी भी समाज से जुड़े हो उर्दू साहित्त्य बचाने के लिए आगे आये और कल दिए जाने वाले ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हो ,,,,,,,,,,,,,,,तबरेज़ पठान ने इस संबंध में कोटा के सभी धर्म ,,समाज ,,वर्ग के लोगों से आह्वान किया है के वोह इस ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हो ,,तबरेज़ पठान ने कहा के ज्ञापन के साथ ज़िलाकलेक्टर को फूलों का गुलदस्ता पेशकर विनम्रता से कोटा सहित राजस्थान के सभी स्कूलों ,,कॉलेजों में उर्दू विषय बहाल करने का ज्ञापन सौंपा जाएगा ,,,,,,,,,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा सहित कई समाजो ने उर्दू बचाओ इस मुहीम को समर्थन देकर हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...