आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जुलाई 2015

कोटा शहर क़ाज़ी अलहाज अनवार अहमद ने कहा के अल्लाह ने हर चीज़ जोड़े से बनाई है ,

कोटा शहर क़ाज़ी अलहाज अनवार अहमद ने कहा के अल्लाह ने हर चीज़ जोड़े से बनाई है ,,बुराई के साथ अच्छाई बनाई है ,,,आदमी के साथ औरत ,,जन्नत के साथ दोज़क ,,,इंसान के साथ शैतान बनाया है लेकिन अल्लाह ने हमे अक़्ल दी है तो अक़्ल के साथ साथ पूरी आज़ादी भी दी है ऐसे में हमे ही तय करना होता है के हम अच्छी राह पर चलकर जन्नत के रस्ते पर जाए या फिर बुरे रास्ते पर चलकर दोज़क के रास्ते पर जाए ,,,,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी आज अभिभाषक पार्षद कोटा द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में बोल रहे थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कोटा शहर क़ाज़ी ने कहा के हमारे शरीर के सभी हिस्से हमारे हर अपराध की कहानी हिसाब के दिन कहेंगे और वहां हमे कोई बचाने वाला नहीं आएगा इसलिए नेक रास्ते पर चलकर अपनी आख़िरत हमे सुधारना होगी ,,,,,,,,,,,,,,,,,ईद मिलन समारोह में बोलते हुए कोटा पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोधाारा ने कहा के अभिभाषकों का अपराध न्याय से संबंध है ,,अभिभाषकों को अपराध मामले में न्याय में मदद करना चाहिए ,,,पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह ने सभी अभिभाषकों को ईद की मुबारकबाद भी दी ,,,,,,,,कार्यक्रम में बोलते हुए नगर विकास न्यास के सचिव मोहनलाल यादव ने कहा के नगर विकास न्यास शहर के सोंदर्यकर्ण के लिए कई योजनाये बना रहा है हाल ही में रिंग रोड बनाने की योजना अंतिम चरणो में है ,,यादव ने कहा के कोटा में चाहे अभिभाषक परिषद के प्लाट की योजना हो ,,,पत्रकार भूखंड योजना हो ,,करबाज़ार या कोई दूसरी योजना हो कहीं न कहीं किसी लिटिगेशन में उलझी पढ़ी है ऐसे में वकील साथियों को ऐसी योजनाओ के बारे में सकारात्मक रुख लेकर कार्यवाही करना चाहिए ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कार्यक्रम में बोलते हे अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुगोतम ने खुले रूप से वकीलों की समस्याओां सहित ,,प्लाट संबंधित योजनाओ मामले उठाते हुए कहा के प्लाट योजना के मामले में वकीलों से वर्तमान सांसद और विधायकों ने वायदा किया था जो वायदा आज तक उन्होंने नहीं निभाया है ,,रघु गौतम ने कहा के प्रशासन और सरकार वकीलों के धैर्य संयम की परीक्षा न ले और अदालत परिसर की समस्याओ के समाधान सहित प्लाट योजना की पेचीदगियां खत्म कर प्लाट की समस्याओ का भी सकरात्मक समाधान निकलवाए वरना वकील समुदाय आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा ,,,,,,,,,कार्यक्रम में बोलते हेु अभिभाषक परिषद के महासचिव संजीव विजय ने सभी अतीथियों का स्वागत किया उनका माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया ,,अंत में रघुगोतम ,, संजीव विजय ,,रामगोपाल चतुर्वेदी ने अतीथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,इसके पूर्व ईद मिलन समारोह में शायर चाँद शेरी ने अपनी पुरकशिश अंदाज़ में तीखे अल्फ़ाज़ों से रची गई ग़ज़लों से समा बाँध दिया ,,शायर चाँद शेरी ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत वीर रस की रचनाओ से अभिभाषकों को मंत्रमुग्ध कर खूब वाहवाही लूटी ,,तो शायर उमर सी आई डी ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में क़ौमी एकता के तराने सुनाये और हाल ही में पाकिस्तान द्वारा ईद की मिठाई वापस कर देने पर तंज़ कसते हुए उसे नापाक कहकर अपनी ग़ज़ल सुनाई तो प्रख्यात कवि रामनारायण हलधर ने पुरकशिश आवाज़ में तरन्नुम से अपनी कविताये पढ़कर खूब वाहवाही लूटी और अपनी कविताओ के सार में देश ,,दुनिया का सारा दर्द ,,सारी ज़रूरते भर दी रामनारायण हलधर अपने दोहों में गागर में सागर भरने का कामयाब हुनर रखते है ,,,,जबकि शायर अलहाज शमीम आफरीदी ने एक हवा के झोंके के ज़रिये पुरे देश का दर्द और प्रमुख समस्याओ को समेट कर अपनी पुरकशिश ग़ज़ल में पेश किया जिसे अभिभाषकों ने खूब सराहा ,,,,,,,,,कवि अखिलेश अंजुम ने अपनी कविता नज़्म के ज़रिये देश के वर्तमान हालातो पर प्रकाश डाला ,,,, इसके पूर्व एडवोकेट जमील अहमद ने ईद की फ़ज़ीलत बयांन की कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने किया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...