आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जुलाई 2015

दो नगरपालिकाओं पीपल्दा और रामगंजमंडी के कार्यकर्ताओं ,,प्रत्याक्षियों के बारे में फीडबैक लिया

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव और कोटा ज़िले के सहप्रभारी ,,विक्रम वाल्मीकि उर्फ़ विक्की ,,एवं श्रीमती रमा बजाज ने आज कोटा ज़िले की दो नगरपालिकाओं पीपल्दा और रामगंजमंडी के कार्यकर्ताओं ,,प्रत्याक्षियों के बारे में फीडबैक लिया ,,दोनों प्रभारियों ने इटावा ,,पीपल्दा के ज़िम्मेदार कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ,,,पदाधिकारियों से भी चर्चा की ,,,अलग अलग बैठकों में प्रभारी श्रीमती रमा बजाज ,,विक्रम वाल्मीकि विक्की ने स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों ,,पर्तीिनिधियों ,,ज़िम्मेदारो को विश्वास दिलाते हुए कहा के यह चुनाव एकता का चुनाव है ,,आप लोगों का क्षेत्रीय स्थानीय चुनाव है इसमें किसी हाईकमान का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा ,,,,आप अपने स्तर पर ब्लॉक ,, नगर के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर जो प्रत्याक्षियों की पेनल लिस्ट हमे दोगे उन्ही में से प्रत्याक्षी बनाये जाएंगे ,,लेकिन प्रत्याक्षी जिताऊ ,,टिकाऊ के साथ साथ नगरपालिका क़ानून के प्रावधानों के तहत योग्य होना चाहिए जिनके दो बच्चो से अधिक न हो ,,दसवी पास हो ,,अपराधिक रिकॉर्ड वाले ना हो ,,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ने साफ़ कहा के पार्टी को जिताने के लिए सभी साथियों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा ,,,,कोटा कांग्रेस कार्यालय में बोलते हुए विक्रम वाल्मीकि ने कहा के अनुशासन के दायरे में हमारे साथियों को मिलकर काम करना होगा ,,,,श्रीमती रमा बजाज ने कहा के प्रत्याक्षीया कोई भी पदाधिकारी प्रभारियों को अपनी बात कह सकता है ,,सुझाव दे सकता है ,,उनके हर सुझाव का सम्मान होगा लेकिन सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस बार एक जुट होकर पीपल्दा और रामगंजमंडी नगरपालिका में कांग्रेस को ज़िंदाबाद करना होगा ,,अधिक से अधिक पार्षद जिताकर लाना होंगे ,,,, विक्रम वाल्मीकि ,,श्रीमती रमबजाज आज रामगंजमंडी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओें से मिले और फीडबैक लिया ,,,कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित चुनाव चयन समिति की बैठक में विक्रम वाल्मीकि श्रीमती रमा बजाज ,,, गोविन्द शर्मा ,,श्रीमती रुक्मणी मीणा ,इजराज सिंह ,,,रामगोपाल बैरवा ,,प्रेमचंदनागर ,,,बाबूलाल वर्मा ,,कैलाश बंजारा ,,अख्तर खान अकेला ,,,,नसरुद्दीन लुहार ,,,बाबूलाल वर्मा ,,मनोज दुबे ,दीपक वाल्मीकि ,,,,भानुप्रताप सिंह ,, मनीष शर्मा ,,,,,नरेश विजयवर्गीय ,,शिवकांत नंदवाना ,,मंज़ूर तंवर ,,,योगेश नामा ,,क्रांती तिवारी ,,,,,,,तबरेज़ पठान मदनी ,,इसरार अहमद ,,,,,,नरवाल ,,,सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल थे ,,,,,,,,,,,बैठक के बाद सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कोंग्रेसी मूलचंद जी ,,,,पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे कलाम के निधन पर दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की ,,,,,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...