आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2015

ट्रेन में टॉयलेट गई महिला की डिलिवरी, पटरी पर गिरा नवजात Subodh Khandelwal Jun 04, 2015, 19:03 PM IST Print Decrease Font Increase Font Email Google Plus Twitter Facebook COMMENTS 0 1 of 4 Next बच्चे को आईसीयू में रखा गया है। बच्चे को आईसीयू में रखा गया है। इंदौर। इंदौर के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। रानू वर्मा नामक यह महिला पति के साथ सफ़र कर थी। अचानक पेट में दर्द होने पर वह टॉयलेट गई और उसे वहीं पर डिलिवरी हो गई। नवजात पाइप से होते हुए पटरी पर जा गिरा। खुशकिस्मती से ट्रेन के रवाना होने में काफी समय था। डिलिवरी की जानकारी लगते ही वहां मौजूद रेलवे के पुलिस जवान ने तुरंत लोगों की मदद से बच्चे को पटरी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जच्चा-बच्चा दोनों ही ठीक हैं। पटरी पर जा गिरा नवजात : रानू के पति महेश वर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी को सात महीने का गर्भ था। घर में कोई नहीं है, इसलिए मैं उसे लेकर अपनी बहन के यहां शुजालपुर जा रहा था, ताकि समयानुसार वह उसकी डिलिवरी करवा सके। हम दोनों पैसेंजर ट्रेन में सवार थे। ट्रेन के रवाना होने में कुछ समय था। तभी अचानक रानू को दर्द उठा तो वह टॉयलेट चली गई। थोड़ी देर बाद उसने आकर पूरी बात बताई तो मैं और दूसरे यात्री तत्काल डिब्बे से निकलकर प्लेटफार्म पर पहुंचे। जब हमने ट्रेन के नीचे देखा तो वहां बच्चा पड़ा हुआ था। उसी समय वहां रेलवे पुलिस के कुछ जवान भी आ गए। सबने मिलकर तुरंत बच्चे को वहां से निकाला और हमें अस्पताल भेज दिया। Related बांझपन के इलाज के नाम पर हेल्थ सुपरवाइजर ने 50 महिलाओं से ठगे 25 लाख रुपए एमवाय अस्पताल के अकाउंटेंट पर नर्स ने लगाया सूदखोरी का आरोप एमवाय मेमोरियल सीनियर क्रिकेट स्पर्धा: सारांश को इंदौर की कमान नरम मिट्टी के कारण बचा मासूम : जीआरपी के टीआई एमएल चौहान ने बताया कि आरक्षक दीपू सिंह की ड्यूटी इसी ट्रेन में थी। उसने तुरंत अन्य यात्रियों के साथ मिलकर पटरी से बच्चे को निकाला और फिर हम लोग थाने की गाड़ी से मां- बेटे और महेश को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि खुशकिस्मती से बच्चा पटरी पर जहां गिरा उस जगह काफी नमी थी, इसलिए उसे चोट नहीं पहुंची। दोनों स्वस्थ्य : एमवाय अधीक्षक डॉ. केडी भटनागर ने बताया कि जच्चा-बच्चा होने ही स्वस्थ्य हैं। समय से पहले डिलिवरी होने की वजह से बच्चा थोड़ा कमजोर है। लेकिन उसकी हालत बेहतर है। गिरने से उसे किसी भी प्रकार हानि नहीं हुई है, वह बिल्कुल ठीक है। उसे हमने आईसीयू में रखा है

बच्चे को आईसीयू में रखा गया है।
बच्चे को आईसीयू में रखा गया है।
इंदौर। इंदौर के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। रानू वर्मा नामक यह महिला पति के साथ सफ़र कर थी। अचानक पेट में दर्द होने पर वह टॉयलेट गई और उसे वहीं पर डिलिवरी हो गई। नवजात पाइप से होते हुए पटरी पर जा गिरा। खुशकिस्मती से ट्रेन के रवाना होने में काफी समय था। डिलिवरी की जानकारी लगते ही वहां मौजूद रेलवे के पुलिस जवान ने तुरंत लोगों की मदद से  बच्चे को पटरी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जच्चा-बच्चा दोनों ही ठीक हैं।

पटरी पर जा गिरा नवजात : रानू के पति महेश वर्मा ने बताया कि  मेरी पत्नी को सात महीने का गर्भ था। घर में कोई नहीं है, इसलिए मैं उसे लेकर अपनी बहन के यहां शुजालपुर जा रहा था, ताकि समयानुसार वह उसकी डिलिवरी करवा सके। हम दोनों पैसेंजर ट्रेन में सवार थे। ट्रेन के रवाना होने में कुछ समय था। तभी अचानक रानू को दर्द उठा तो वह टॉयलेट चली गई। थोड़ी देर बाद उसने आकर पूरी बात बताई तो मैं और दूसरे यात्री तत्काल डिब्बे से निकलकर प्लेटफार्म पर पहुंचे। जब हमने ट्रेन के नीचे देखा तो वहां बच्चा पड़ा हुआ था। उसी समय वहां रेलवे पुलिस के कुछ जवान भी आ गए। सबने मिलकर तुरंत बच्चे को वहां से निकाला और हमें अस्पताल भेज दिया।

नरम मिट्टी के कारण बचा मासूम : जीआरपी के टीआई एमएल चौहान ने बताया कि आरक्षक दीपू सिंह की ड्यूटी इसी ट्रेन में थी। उसने तुरंत अन्य यात्रियों के साथ मिलकर पटरी से बच्चे को निकाला और फिर हम लोग थाने की गाड़ी से मां- बेटे और महेश को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि खुशकिस्मती से बच्चा पटरी पर जहां गिरा उस जगह काफी नमी थी, इसलिए उसे चोट नहीं पहुंची।
 
दोनों स्वस्थ्य : एमवाय अधीक्षक डॉ. केडी भटनागर ने बताया कि जच्चा-बच्चा होने ही स्वस्थ्य हैं। समय से पहले डिलिवरी होने की वजह से बच्चा थोड़ा कमजोर है। लेकिन उसकी हालत बेहतर है। गिरने से उसे किसी भी प्रकार हानि नहीं हुई है, वह बिल्कुल ठीक है। उसे हमने आईसीयू में रखा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...