आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जून 2015

मेरी मामी ,,कंस मामी ,,मुमानी डॉक्टर शाहिदा खानम

दोस्तों मेरी मामी ,,कंस मामी ,,मुमानी डॉक्टर शाहिदा खानम जानकी देवी बजाज महिला महाविद्यालय में जूलॉजी के प्रोफ़ेसर के पद से इकत्तीस को खुशियों के साथ सेवानिवृत हुई वैसे तो उन्हें देखकर यही गुमान होता है के सरकार ने उन्हें जवानी में ही सेवानिवृत्ति दे दी है ,,,डॉक्टर शाहिदा ने कोटा राजकीय महाविद्यालय से ही जूलॉजी में एम एस सी प्रथम श्रेणी उच्च नंबरों से उत्तीर्ण की फिर जयपुर विश्विद्यालय से ,,,राष्ट्रीय कार्यक्रम फेमिली प्लानिंग से प्रभावित होकर वनस्पति से कैसे फेमिली प्लानिंग कार्यक्रम हो इस पर रिसर्च कार्य किया ,,एक जूलॉजी की छात्रा के लिए बॉटनी विभाग की वनस्पति को समझकर उसके रसायनों से ऐसा रसायन बनाना जिससे बर्थ कंट्रोल हो सके मुश्किल काम था लेकिन राष्ट्रीयता का प्रभाव था जो कड़ी महनत ,लगन से कई प्रयोगो ,,सूक्ष्म परिक्षण के बाद ,,,चूहों पर इस फार्मूले का कामयाबी के साथ प्रयोग किया ,,और इस फार्मूले को विशेषज्ञों की राय के बाद बर्थ कंट्रोल सिस्टम के लिए सुरक्षित और आवश्यक मानकर पास कर दिया गया ,,,शाहिदा खानम इस फार्मूले से शाहिदा से डॉक्टर शाहिदा हुई और फिर जूलॉजी की लेक्चरर से प्रोफेसरर बन गई ,,अपनी सभी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के साथ पढ़ाई फिर रिसर्च फिर परिवार की ज़िम्मेदारी एक कामकाजी महिला की तरह घर के कामकाज फिर ज़िम्मेदारी मुश्किल तो था लेकिन असम्भव नहीं और इसीलिए डॉक्टर शाहिदा ने घर गृहस्थी के साथ उच्च शिक्षा के इस फार्मूले को सम्भव कर दिखाया ,,डॉक्टर शाहिदा के शौहर नोशे खान हाल ही में आर एफ सी प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए है इनके एक पुत्र डॉक्टर उमेर एक पुत्री डॉक्टर उज़्मा है ,,,,,,,,,,,,,,,,डॉक्टर शाहिदा के तेतीस साल के शैक्षणिक केरियन में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही डॉक्टर शाहिदा को इंटरनेशनल ,,नेशनल और राज्य स्तरीय दर्जनों सेमिनारों में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया ,,इनके पढ़ाने के तोर तरीक़ो और सलीक़ों से अनुशासन से इनके छात्र छात्राएं आज भी प्रभावित है जिन्होंने सभी ने मिलकर इन्हे भाव विहल विदाई दी ,,डॉक्टर शाहिदा को शुभकामनाये ऐसे में मुझे सत्ता के वोह मुस्लिम दलाल याद आते है जो सार्वजनिक मंचों पर अपने भाषणों में बेरोज़गार पढ़े लिखे लोगों को रोज़गार देने की ज़िम्मेदारी से बचने के लिए कहते है के हमारे बच्चे पढ़ते नहीं ,,,,,,उच्च शिक्षा ,,उच्च पद ,,सादा जीवन और उच्च विचार के लिए कंस मामी डॉक्टर शाहिद को मुबारकबाद बधाई ,,खुदा उन्हें सभी तरह की खुशिया ,,सह्त्याबी ,,उम्रदराज़ी ,,खुशहाली के साथ आता फरमाये ,,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...