कोटा पंजाब सभा भवन शॉपिंग सेंटर में आगामी एक जुलाई को शाम साढ़े चार बजे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता जागरूकता सम्मेलन ऐतीहासिक
बनाने के लिए जिला कांग्रेस के प्रभारियों ने कमर कस ली है ,,कोटा
कांग्रेस की सह प्रभारी अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य प्रदेश सचिव
श्रीमती रमा बंजाज ने सभी कार्यकर्ताओं से निजी सम्पर्क कर उनसे इस सम्मेलन
को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है ,,,श्रीमती रमा बजाज ने कहा के सभी
कार्यकर्ता ,,पदाधिकारी इस परीक्षण की घडी में एक जुट हो जाए उन्होंने
कहा के यह शिकवे शिकायत का वक़्त नहीं काम करने का वक़्त है ,,,रमा बजाज ने
कार्यकर्ताओं से आह्वान किया के बूंदी बड़गांव नाके से ही सचिन पायलेट और
प्रभारी गुरुदास कामत ,,नेता प्रतीपक्ष रामेश्वर डूडी का अलग अलग स्थानो पर
कार्यकर्ता स्वागत करेंगे ,,,कार्यकर्ताओं ने कहा के हम कोटा की सर ज़मीन
पर उनके इस कार्यक्रम को ऐतीहासिक बना देंगे लेकिन वोह लोग जब कार्यकर्ता
सड़को पर उनका स्वागत करे तो कारों से बाहर उत्तर का कार्यकर्ताओं के स्वागत
को सम्मान दे ऐसा संदेश उन तक पहुंचाया जाए ,,,,,,,रमा बजाज कोटा के
कार्यकर्ताओं से जिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हर कार्यक्रम
के दौरान सम्पर्क में रही है वोह लगातार कोटा के दौरों को लेकर चिंतित है
,,,,,,,,,,,,,,,,,इधर विक्रम वाल्मीकि सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सह
प्रभारी कोटा जिला कांग्रेस प्रभारी का कार्यभार गृह करते ही कोटा में
लगातार सम्पर्क डा\दौरे कर रहे है उनकी कोशिश है के कोटा जिला कांग्रेस
निर्गुट ,,एक जुट ,,मज़बूत हो जाए इस लिए विक्रम वालमीकि प्रभारी धीरज
गुर्जर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशो पर लगातार कार्यकताओं से
सीधे सम्पर्क में है वोह जिला कांग्रेस कमेटी ,,देहात कांग्रेस कमेटी सहित
सक्रिय कार्यकर्ताओं और दिग्गज कोंग्रेसियों के साथ लगातर सम्पर्क कर रहे
है ,,विक्रम वालमीकि गुटबाज़ी को बढ़ावा देने ,वाले ,,कांग्रेस को कमज़ोर
करने वाले और पद लेकर घर पर बैठने वालों की भी रिपोर्ट तैयार कर रहे है
उनका मानना है जो कांग्रेस का निर्गुट हॉकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
निर्देशानुसार काम करेगा वही कांग्रेस की कमान संभालेगा
,,,,,,,,,,,,,,,,,कोटा ज़िले में धीरज गुर्जर के प्रभार के चलते उनके दोनों
सह प्रभारी भाई विक्रम वाल्मीकि ,,बहन रमा बजाज राजस्थान के पुरे ज़िलों में
विशिष्ठ पहचान ,,विशिष्ठ स्थान रखते है और लगातार महत्वपूर्ण व्यस्तताओं
के बावजूद भी कोटा ज़िले के दौरों पर रहकर ,महिलाओं ,,दलितों ,,अलप्संख्यकों
,,बिखरे हुए कोंग्रेसियों ,,नाराज़ कार्यकर्ताओं और सभी वर्गों को कैसे
कांग्रेस से जोड़कर फिर से कांग्रेस को ज़िंदाबाद कहा जाए इस कार्य में लगे
है ,,विक्रम वाल्मीकि तो हाल ही में राजस्थान के हर जिला कांग्रेस
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रमों के
प्रबंधन टीम में शामिल रहे है वोह अपना घर बार व्यवसाय सब कुछ छोड़ कर
कांग्रेस के लिए खुद को हवन कर कांग्रेस ज़िंदाबाद कर रहे है ,,कई राते बिना
सोये हुए ,,हज़ारो किलोमीटर के लम्बे सफर और थकान के बाद भी कोटा ज़िले में
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता और एक जुटता के लिए चिंतित है जबकि रमा
बजाज भी इस मामले में लगातार कोटा के सम्पर्क दौरों पर रहकर निष्पक्ष रूप
से कार्यकर्ताओं को मोटीवेट करने में जुटी है ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान
अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)