आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2015

कोटा जिला और देहात कांग्रेस में रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाये गए है

कोटा जिला और देहात कांग्रेस में रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाये गए है ,,कोटा जिला प्रभारी विधायक धीरज गुर्जर और कोटा देहात सह प्रभारी विक्रम वाल्मिकी की निगरानी में चले सदस्य्ता अभियान का शुक्रवार को विराम लगेगा ,,,कोटा जिला और कोटा देहात में रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाये गए है ,,कोटा शहर और देहात में सभी ने सैकड़ों की तादाद में डायरियां भरी है ,,एक जानकारी के मुताबिक़ कोटा शहर की सदस्य्ता तीस हज़ार से भी अधिक पहुंचेगी जबकि देहात में भी आंकड़ा लगभग टक्कर का ही रहेगा ,,,,जानकारी के मुताबिक़ कई सदस्यों ने डायरियों पर भरोसा नहीं कर एकल सदस्य्ता आवेदन भी भरा है ,,,सदस्य बनने वालों ने जब आवेदन पत्र के पीछे छपी शर्तों में से खुद को किसी भी नशे से अलग रखने के वचन पर हस्तक्षर किये तो कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाये ,,,,,,सदस्य्ता अभियान के अंतिम चरण के बाद हो सकता है एक बार फिर दोबारा सदस्य्ता अभियान चलाया जाए वैसे तो सदस्य बनाने की प्रक्रिया नियमित जारी रहती है लेकिन संगठन चुनाव को लेकर चलाये गए इस सदस्य्ता अभियान की विशेष महत्ता रहती है ,,,,,,,,कोटा शहर में सर्वाधिक सदस्य्ता आवेदन डायरिया शान्तिकुमार धारीवाल की तरफ से भरवाई गई है जिसमे शहर के हर बूथ को कवर किया गया है दूसरे नंबर पर पंकज मेहता क्रांति तिवारी के समर्थकों के आवेदन है ,,कोटा शहर जिला कांग्रेस में अगर निर्वाचन प्रक्रिया हुई तो शिवकांन्त नंदवाना को प्रथम वरीयता ,,रविन्द्र त्यागी को दूसरी वरीयता फिर राजैन्द्र सांखला को तृतीय वरीयता पर जिला अध्यक्ष बनाने के प्रयासों की रणनीति रहेगी। ऱाकेश सोरल ,क्रान्ति तिवारी भी शहर अध्यक्ष की दौड़ में है ,अंतिम समय में यदि कोई समझोता हो तो खुद शानति धारीवाल या फिर पंकज मेहता का भी नाम अंतिम रूप से चयनित हो सकता है ,,इसी तरह से देहात कांग्रेस में भी धारीवाल समर्थकों ने सदस्य्ता डायरियां भरवाई है लेकिन नईमुद्दीन गुड्डू और भानु प्रताप का सदस्य्ता डायरियों का आंकड़ा ज़्यादा है कोटा देहात में राधेश्याम वर्मा ,,मन्ना लाल गुर्जर ,,भानु प्रताप सिंह ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,श्रीमती पूनम गोयल ,रईस खान ,रामकुमार दाधीच ,,रामगोपाल बैरवा के जिला अध्यक्ष के लिए प्रमुखता से नाम है लेकिन अवसर पढ़ने पर खुद भरत सिंह को भी देहात कांग्रेस की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है ,,कोटा में सदस्यों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ तो रहेगी ही साथ ही यहां संगठन चुनाव या फिर नेता का चयन भी रोमांचक माहोल में होगा ,,कोटा कांग्रेस की गुटबाज़ी को ध्वस्त कर एकता के फार्मूले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट काम कर रहे है और हो सकता है सचिन पायलेट कोटा के मामले में अप्रत्याशित फैसला लेकर सभी को चौंका दे और कांग्रेस की स्थानीय गुटबाज़ी को धता बताकर निर्गुटता का इतिहास रचे इस मामले में सचिन पायलेट की निजी वफादार टीम आंकड़े और सूचनाये एकत्रित कर रही है जो लगातार सचिन पायलेट को अपडेट किये हुए है ,,,सचिन पायलेट की निगाह में संगठन की सक्रियता ,,मज़बूती ,,एकता ऑफ़ आगामी चुनाव में जीत प्रमुख है ऐसे में वोह क्या फैसला लेंगे यह तो वक़्त ही बताएगा ,लेकिन चुनाव में सदस्यों की गुटबाज़ी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में एकल नेतृत्व भी स्वीकार करने का रास्ता साफ़ किया है ,,कोटा में धीरज गुर्जर ,,विक्रम वाल्मीकि पूरी ईमानदारी और मज़बूती के साथ निष्पक्ष रहकर अपनी व्यवस्थाये देख रहे है ,,कल व्यवस्थाओ को लेकर कोटा में चिंतन मंथन भी होगा ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...