आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 मई 2015

सिमरन जैसे प्रतीभावां छात्र छात्राओ का हाथ थामना होगा

कोटा की एक गरीब घर की लड़की सी बी एस ई बोर्ड साइंस मेथ्स में कोटा जिला मेरिट में 93 . 66 प्रतीशत नंबर प्राप्त कर नवे स्थान पर रहे तो इस बिटिया के पिता और स्कूल संस्था का तो गर्व से सीना चोढा होना ही चाहिए ,,जी हाँ दोस्तों आठवी फेल के बाद अॉटो क्रिाये पर चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले केसर बाग़ निवासी शकील शेख के चार पुत्रियां और एक छोटा पुत्र है लेकिन शकील शेख ने बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया और आज उनकी दो बेटियां एम ऐ बी एड ,,एक बेटी कॉलेज शिक्षा में है तो चौथी बिटिया सिमरन शेख ने कमाल ही कर दिया उसने कड़ी महनत कर सी बी एस ई बाहरवी क्लास साइंस मेथ्स में अधिकतम अंक प्राप्त किये और ज़िले में हज़ारो हज़ार छात्र छात्राओं में से मेरिट में नवा स्थान प्राप्त किया ,,बिटिया सिमरन ने फिजिक्स ,,मेथ्स ,,केमसिट्री में रिकॉर्ड तोड़ अंक प्राप्त किये ,,,बिटिया सिमरन की इस कामयाबी पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग चेयरमेंन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बनारा ,,खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के अध्यक्ष हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,,,जिला वक़्फ़ कमेटी के संभागीय संयोजक तबरेज़ पठान ,,,सुल्तानपुर पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान रईस खान ने आज उनके निवास पर पहुंच कर सिमरन की गुल पोशी कर स्वागत किया ,,मुबारकबाद देकर होसला अफ़ज़ाई की ,,सिमरन के खुशनुमा कामयाब मुस्तक़बिल की दुआएं की ,,,सिमरन का कहना है के वोह रेजोनेंस में आई आई टी की कोचिंग कर आई आई टी टॉपर बनना चाहती है ,,,,खुदा सिमरन बिटिया के इस सपने को पूरा करे ,,सिमरन को एक बार फिर उसकी कामयाबी के लिए मुबारकबाद ,,,इससे भी ज़्यादा सिमरन के पिता शकील शेख के हौसले को सलाम जिसने चार बेटियों को आला तालीम देकर यह साबित कर दिया के क़ुरआन में सूरे इक़रा में दिया गया हुक्म पढ़ो और पढ़ाओ के सिद्धांत को हर मुसलमान पूरा करने का ख़्वाब देखता है और इसे पूरा करके भी दिखाता है ,,,खुदा सिमरन को होसला दे ,,हिम्मत दे और आई आई टी में टॉपर होने का उसका सपना पूरा करे ,,अगर कोटा की कोचिंग संस्थाए गुदड़ी के इस लाल को अभी से ही तराशना शुरू करे तो निश्चित तोर पर सिमरन शेख कोटा का गौरव बनकर बताने की क्षमता रखती है लेकिन इसके लिए कोटा के कोचिंग संस्थाओ से जुड़े लोगों ,,,समाजसेवकों को आगे आकर सिमरन और सिमरन जैसे प्रतीभावां छात्र छात्राओ का हाथ थामना होगा ,,,शकील शेख जो सिमरन के पिता है उनके मोबाइल नंबर इसी उम्मीद से दे रहा हूँ के हो सकता है सिमरन जैसे हीरे को तराश कर कोटा के कोचिंग गुरुओं में से कोई गुरु इसे कोटा का बेशक़ीमती कोहीनूर हीरा ,,कोटा का गौरव बना दे ,,,,, शकील शेख का मोबाइल नंबर 09414438734 ,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...