आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2015

खिदमत के इस जज़्बे को सलाम ,

खिदमत के इस जज़्बे को सलाम ,,,ना कोई रिश्तेदारी ,, ना कोई रिश्ता ,,सिर्फ इंसानियत का रिश्ता और ऐसे परेशान तड़पते लोगों के लिए जान की बाज़ी लगाकर जो खिदमतगार बनता है उसे आज करियुग में जब मौतों पर सियासत होती है ,,फोटु खिंचवाकर अखबारबाज़ी होती हो ,,वाहवाही लूटने की कोशिश की जाती हो जब बिना किसी लालच के अगर कोई खिदमतगार बनता है तो यक़ीनन आज के युग में वोह फरिश्ता ही कहलाता है ,,,जी हाँ दोस्तों दो दिन पहले टोंक से बारात आते वक़्त बस दुर्घटना में तहस नहस हो गयी कई लोगों की मोत हुई तो कई लोग गंभीर घायल हुए ,,,सभी घालय लावरिसों की तरह पढ़े थे ,, अस्पताल में उन्हें खून ,,दवा ,,इलाज की ज़रूरत थी ,,कोटा शहर क़ाज़ी की तरफ से मुज़फ्फर राईन ,,रफ़ीक़ बेलियम साथियों का आह्वान और अस्पताल खिदमतगार इमरान झूले वाले ,,ज़ाकिर रिज़वी ,,वेलफेयर पार्टी के कारकुन ,,पॉपुलर फ्रंट के कारकून ,,,, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी सभी खिदमतगार बन कर पहुंच गए ,,इमरान झूले वाले खिदमतगार ने तो तुरंत कई अनजान तड़पते लोगों को इलाज दिलवाकर उनकी जान बचाई जबकि चलता फिरता ब्लड बैंक ज़ाकिर रिज़वी ने तुरंत घायलों के लियें खून का इंतिज़ाम करवाया ,तात्कालिक मदद दिलवाई ,,,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों में अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने भी खिदमत की जबकि दूसरे सभी लोगों ने टीम भाव से संकट की इस घडी में घायलों को संभाला तो उनके रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया ,,,,,उनके दीगर ज़रूरतों का इंतिज़ाम किया ,,,,एक जज़्बा ,,,इंसानियत की एक मिसाल इन सभी भाइयों ने ,साथियों ने क़ायम की वोह बात अलग है के अब फोटु खिंचाने वाले नेता सियासी तोर पर खुद को उभारने के लिए इन घायलों और दुर्घटना में मरने वालों में सियासत तलाश रहे हो ,,लेकिन इन खिदमतगारो को दिल से मुबारकबाद ,, इनका दिल से शुक्रिया ,,खुदा से इनकी तरक़्क़ी ,,खुशहाली ,,हौसले की बुलंदी के लिए दिल से दुआएं ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...